दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

Khyati Rajai
Khyati Rajai @cook_25104286
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
  1. 250 ग्रामउड़द दाल
  2. आवश्यकतानुसारआदु, लहसुन, मिर्च, मरी पाउडर, नमक,खाने का सोडा
  3. आवश्यकतानुसारकाजू,किशमिश
  4. आवश्यकतानुसारदही,
  5. आवश्यकतानुसारशकर
  6. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुड़िया

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    उडद दाल रात को भिगो के रखे।अभी उसको मिक्सर में थोड़ा थोड़ा पानी ढल के क्रश करें।

  2. 2

    ध्यान रहे पानी ज्यादा न हो जाये।

  3. 3

    अभी इस में आदू, मिर्च, लहसुन का पेस्ट,नमक,काजू किशमिश, मरी पाउडर ढल के मिक्स करें।

  4. 4

    इसको अछे से मिक्स करके इसमे खाने का सोडा ढाले।

  5. 5

    अभी इसके गर्म तेल में छोटे छोटे गोले बनाकर ढालते जाए। जैसे हम मेथी के गोटे डालते हैं टेल में ऐसे ही।

  6. 6

    अभी मेडियम आंच पर गोलडन होने तक तले।

  7. 7

    अभी दही में शक्कर ढल के पीस लें।

  8. 8

    अभी वड़े को दही में भिगो के फ्रीज़ में रखें, या तो दही में ही थोड़ा सा बर्फ ढाल दे।

  9. 9

    अभी इनको गुलाब की पंखुड़ियों से deacprate करें।

  10. 10

    अभी ठन्डे ठन्डे दहीवड़े सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khyati Rajai
Khyati Rajai @cook_25104286
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes