कांदा -पोहा (kanda poha recipe in Hindi)

Neelam Sharma
Neelam Sharma @cook_26177395

#GA4#Week7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 पर्सन
  1. 2 कटोरी पोहा,
  2. 1 बड़े आकार की प्याज,
  3. 4-5 हरी मिर्च
  4. 8-10 पत्ते मीठा नीम,
  5. 1 निम्बू,
  6. 1/2 कटोरी बारीक़ कटा धनिया
  7. ,1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचराई
  9. 1/4 चम्मच,सौंफ,
  10. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर(ऑप्शनल है)
  11. 2 बडे चम्मचतड़के के लिए तेल,
  12. 3 बडे चम्मच शक्कर,
  13. स्वादानुसार,नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पोहे को अच्छे से धो लेंगे,प्याज के लंबे बारीक़ टुकड़े काटेंगे,हरी मिर्च भी बारीक़ काटेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालेंगे गर्म होने पर उसमे राई, सौंफ,कड़ी पत्ता और हरी मिर्च डालेंगेऔर फिर प्याज़ भी डाल देंगे

  3. 3

    अब हम भीगे हुए पोहो में नमक, शक्कर,हल्दी, और लाल मिर्च मिला देंगे,और इसे प्याज़ पकने पर कढ़ाई में डाल देंगे

  4. 4

    पोहे को अच्छे से मिक्स करके 7-10मिनट के लिए ढककर लो फ्लैम पर पकने देंगे,अब इसमें हरा धनिया और नींबूमिला देंगे

  5. 5

    अब हमारे पोहे गर्म गरम सर्व करने के लिए तैयार है अगर आप जीरामन खाते है तो ऊपर से थोड़ा जीरामन भी डाले स्वाद दुगना बढ़ जायेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Sharma
Neelam Sharma @cook_26177395
पर

Similar Recipes