तिरंगी कोफ्ता विथ पालक करी

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. करी बनाने के लिए:-
  2. 500 ग्रामपालक
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1 चमचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 चमचऑयल
  7. 2 चमचबटर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चमचचीनी
  11. 2 चमचकद्दूकसपनीर
  12. पनीर कोफ्ते(व्हाइट मिश्रण) के लिए:-
  13. 150 ग्रामपनीर
  14. 2 चमचहरा धनिया
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1/2 चमचचिली फ्लेक्स
  17. 1/2 चमचओरिगैनो
  18. 1/4 चमचकाली मिर्च पाउडर
  19. 1 चमचनींबूका रस
  20. 2हरी मिर्च
  21. 1/4 चमचचाट मसाला
  22. 2 चमचमैदा ओर कॉर्नफ्लोर दोनों मैसी कोई एक
  23. गाजर (ऑरेंज मिश्रण)के लिए:-
  24. 1गाजर
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. 1/4चमचकाली मिर्च पाउडर
  27. 1/4 चमचअमचूर पाउडर
  28. 1/4 चमचचिली फ्लेक्स
  29. 1 चमचमैदा / कॉर्नफ्लोर दोनों में से कोई एक
  30. 1/2 चमचघी
  31. आवश्यकतानुसार फ्राई करने के लिए ऑयल
  32. गार्निशिंग के लिए:-
  33. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  34. आवश्यकतानुसार चीज़

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को साफ करके उबाल ले ओर उसे ब्लेंड कर ले

  2. 2

    अब पनीर को कद्दूकस करके उसमे नमक, हरा धनिया, चिली फ्लेक्स,ओरिगैनो, काली मिर्च पाउडर,नींबूका रस,चाट मसाला,हरी मिर्च ओर कॉर्न फ्लोर डाल के मिक्स करे

  3. 3

    अब गाजर को कद्दूकस करे ओर उसमे नमक, काली मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, चिली फ्लेक्स ओर भुना हुआ मैदा डाल के मिक्स करे(अगर आप कॉर्नफ्लोर यूज करते हो तो वो भी थोड़ा भून ले)अब एक पैन में गाजर के मिश्रण को थोड़ा घी डाल के भून ले

  4. 4

    अब पनीर के कोफ्ते बनाले ओर गाजर के भी बॉल्स बना ले

  5. 5

    अब पनीर के कोफ्ते की टिक्की जैसा बनाके बीच में गाजर के बॉल्स को रखे ओर पनीर के कोफ्ते को कवर करले जैसे फोटो मे बताया है

  6. 6

    अब एक पैन में ऑयल ले कर कोफ्ते को फ्राई करले ओर ठंडे होने पर काट ले

  7. 7

    अब एक पैन में ऑयल ओर बटर ले ओर उसमे टमाटर,प्याज ओर अदरक लहसुन की पेस्ट डाल कर सोते करे ओर उसमे नमक ओर लाल मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करे

  8. 8

    अब उसमे पालक की पेस्ट बनाएं थी वो डाले ओर पनीर को कद्दूकस करके डाले ओर मिक्स करके थोड़ी डर पकाए 5 मिनिट के बाद गेस बंध करले

  9. 9

    अब गरम गरम सर्व करें पहले सर्विंग प्लेट में पालक करी डाले उसपर कोफ्ते रखे ओर कोफ्ते के ऊपर चीज़ से गार्निश करे जैसे फोटो मे बताया है

  10. 10

    ऐसे सब कोफ्ते पर चीज़ डाले ओर साइड में भी चीज़ डाल कर हरे धनिए से गार्निश करे साइड में मैने गाजर के कोफ्ते भी गार्निशिंग के लिए रखे है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes