रागी इडली (ragi idli recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

रागी का आटा बहुत ही हेल्दी होता है और सुबह की सुरुवात हेल्दी से हो जाए तो पूरे दिन अच्छा जाता है तो चलिए बनाते हैं रागी के आटे से इडली ओर पैनकेक #flour 2

रागी इडली (ragi idli recipe in Hindi)

रागी का आटा बहुत ही हेल्दी होता है और सुबह की सुरुवात हेल्दी से हो जाए तो पूरे दिन अच्छा जाता है तो चलिए बनाते हैं रागी के आटे से इडली ओर पैनकेक #flour 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामरागी का आटा
  2. 100 ग्रामचावल का आटा
  3. 100 ग्रामबेसन
  4. 100 ग्रामदही
  5. 2प्याज
  6. 1 ,शिमला मिर्च ,
  7. 1टमाटर
  8. 5हरी मिर्च ,
  9. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 1 पिंचबेकिंग सोडा
  12. 4 चम्मचसरसों तेल
  13. 2 चम्मचसूजी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम रागी के इडली बनाते हैं एक बॉल लेगें उसमें रागी का आटा डालें उसमें सूजी मिलायें दही मिलायें नमक डालें और चम्मच से मिलायें थोड़ी पानी डालें और एक थिक बैटर बनाकर ढक के 20 मिनट के लिए रख दें 20 मिनट के बाद उसमें मीठा सोडा डालें मीठा सोडा डालने के बाद तुरंत बनायें इडली मोल्ड में बैटर डालें और गैस पे चढा लें आंच मिडीम 10 मिनट के लिए छोड़ दें 10 मिनट के बाद इडली मोल्ड को निकाल लें और ठंडा होने दें ठंडा होने पर किसी चाकू या चम्मच की सहायता से इडली निकाल लें

  2. 2

    अब हम बनाते हैं इडली पैनकेक सबसे पहले हम एक बॉल लेगें उसमें रागी आटा डालें बेसन ओर चावल का आटा डालें फिर हम प्याज़ टमाटर शिमला मिर्च को बारीक काट के उसी में मिलायें नमक स्वादनुसार हल्दी 1 चुटकीअदरक लहसुन का पेस्ट 1 चम्मच हरी मिर्च को बारीक काट के सभी को मिलायें एक थिक बैटर बनायें

  3. 3

    गैस ऑन करें पैन चढायें दो चम्मच तेल डालें आंच मिडीम अब किसी बड़े चम्मच से इस बैटर को पैन में गोल गोल डालें एक पैन में तीन आ जायगा ऊपर से थोड़ी सरसो तेल डालें और पलट दें दोनों साइड से अच्छी तरह पका लें जब ये दोनों तरफ से कुरकुरे हो जाए तो इसे किसी पेलेट में निकाल लें अब इस हेल्दी पैनकेक ओर इडली को हरे धनिये की चटनी,नारियल की चटनी के साथ एंजॉय करें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes