मक्खन के तरबूज (makhan ke tarbuj recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#LAAL
आप लोगों ने शादी,पार्टी में मिलने वाली मक्खन की मिठाई तो जरूर खाई होगी, देखिए हलवाई लौंग मक्खन से कैसे फल वाली मिठाइयां तैयार करते हैं।

मक्खन के तरबूज (makhan ke tarbuj recipe in Hindi)

#LAAL
आप लोगों ने शादी,पार्टी में मिलने वाली मक्खन की मिठाई तो जरूर खाई होगी, देखिए हलवाई लौंग मक्खन से कैसे फल वाली मिठाइयां तैयार करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोग
  1. छैना बनाने के लिए
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. 1/2 छोटी चम्मचलाल खाने का रंग
  4. 2 छोटी चम्मचअरारोट
  5. चाशनी बनाने के लिए
  6. 400 ग्रामशक्कर
  7. 2गिलास पानी
  8. ऊपर की परत बनाने के लिए
  9. 250 ग्राममक्खन
  10. 1/2 छोटी चम्मचहरा रंग
  11. आवश्यकतानुसार ठंडा पानी
  12. आवश्यकतानुसार बर्फ

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चाशनी बनाने के लिए गैस पर एक भगोनी रखेंगे और उसमें दो ग्लास पानी और शक्कर डाल देंगे। फिर गैस की आंच तेज करके इसे लगातार चलाते रहेंगे, कम से कम 5 से 7 मिनट तक लगातार चलाएं। इस तरह हमारी चाशनी बनकर तैयार हो जाएगी।

  2. 2

    छैना बनाने के लिए सबसे पहले पनीर लें और पनीर को कद्दूकस कर लें। जब पनीर कद्दूकस हो जाए तब उसमें 2 छोटी चम्मच अरारोट और 1/2 छोटी चम्मच लाल रंग का मिलाएं।

  3. 3

    लाल रंग और अरारोट पाउडर मिलाने के बाद इस पनीर से छोटे-छोटे बॉल्स बना लें और इन्हे चाशनी में डालकर 5 मिनट तक उबालें। जब यह उबल जाए तब इन्हे चाशनी से एक प्लेट में निकालकर ठण्डा होने रख दें।

  4. 4

    अब हम तरबूज की ऊपर की लेयर बनाएंगे, यानी कि उसका छिलका बनाएंगे; इसके लिए हम मक्खन को दो बराबर भागों में बांट लेंगे। एक भाग में हरा रंग मिलाएंगे और एक को ऐसे ही सफेद रहने देंगे।

  5. 5

    अब हम तरबूज मिठाई बनाने की प्रक्रिया चालू करेंगे; इसके लिए फ्रिज से बर्फ को बाहर निकालेंगे और उसके ऊपर मक्खन का सफेद वाला हिस्सा लेकर बर्फ के ऊपर ही गोल आकार में फैलाएंगे, जैसा कि मैंने चित्र में दिखाया है, और उसके ऊपर लाल रंग के जो हमने छैने के रसगुल्ले बनाये है उसको रखेंगे। अब रसगुल्ले को चारों तरफ से मक्खन से कवर कर देंगे और एक बॉल बना लेंगे।

  6. 6

    अब इसके ऊपर हम हरे रंग की परत लगाएंगे; इसके लिए फिर से बर्फ के ऊपर हरे रंग वाला बटर लेंगे और उसको गोल-गोल फैलाकर, सफेद वाली बॉल को उसके अंदर रखकर, पूरी तरह से हरे रंग वाले मक्खन से कवर कर देंगे।

  7. 7

    अब तैयार बॉल को बर्फ के ठंडे पानी में डालकर फ्रिज़ में 4-5 घंटे के लिए रख देंगे।

  8. 8

    5 से 6 घंटे बाद तैयार तरबूज को हम पानी से बाहर निकालेंगे और चाकू की मदद से काटकर चार हिस्से कर लेंगे जैसे कि मैंने चित्र में दिखाया है। इस मिठाई को बनाने के लिए हमें मक्खन में शक्कर मिलाने की कोई जरूरत नहीं है, जो छैना हमने उसके बीच में लगाया है, उसी से पूरी मिठाई में एक अच्छी मिठास आ जाएगी। इस तरह से मक्खन वाले🤤 तरबूज खाने के लिए बिल्कुल तैयार है; ध्यान रहे कि आप इन्हें सर्दियों में ही बनाए गर्मियों में बनाने की भूल ना करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes