उड़द दाल वडा (Udad daal Vada recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

उड़द दाल वडा (Udad daal Vada recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 लोग
  1. 200 ग्रामउड़द डाल 6-7 घंटे भीगी हुई
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1" अदरक और 6-7 कली लहसुन पिसा हुआ
  5. 1/2 कपहरा धनिया
  6. 8-10कड़ीपत्ता कटा हुआ
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  8. 1/4 टी स्पूनहींग
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 1 टी स्पूनअजवाइन
  13. 2 टी स्पूननमक
  14. 2 टेबल स्पूनचावल का आटा
  15. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सब चीजें काट ले। मसाले तैयार कर ले।

  2. 2

    भीगी हुई दाल का पानी निकाल के मिक्सी के छोटे जार मे पीस ले जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाले।

  3. 3

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखे।

  4. 4

    अब पिसी हुई दाल को अच्छी तरह से फेटे। अब उसमे सब कटी हुई चीजे, चावल का आटा और मसाले डालकर अच्छे से फेटे।

  5. 5

    अब दाल में 3 टेबल स्पून गरम तेल डालकर मिला ले।

  6. 6

    अब गरम तेल में दाल के चपटे वडे डाल के मध्यम आंच पे सुनहरे तल लें।

  7. 7

    अब चाय के साथ गरम गरम वड़े सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes