प्रॉन मलाई करी(Prawn malai curry recipe in Hindi)

Smruti Mitali Madhusmita
Smruti Mitali Madhusmita @hijolly10
Bhubaneswar
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 500 ग्रामप्रॉन
  2. 1छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचप्याज अदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचकरी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक स्वाद अनुसार
  7. 1 कपकोकोनट मिल्क
  8. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. 3 बड़े चम्मचसरौसा का तेल
  10. 2आलू 2 काटे हुए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    पहले प्रॉन के छिलके निकल के इससे साफ करले अब इसमें नमक और हल्दी पाउडर डालके मिक्स करले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई मे तेल गरम करें इसमें प्रॉन्स डाल के फ्राई करले.. और अलग सै रखले।

  3. 3

    अब उसी कढ़ाई मे 1 चम्मच तेल और लेके इसमें प्याज़ अधरक लहसुन का पेस्ट डाले थोड़ा सा भून के इसमें काटे हुए आलू और गरम मसाला छोड़ के सारे मसाले डाल दे और भुनले ।

  4. 4

    मसाला भून जाने के बाद इसमें पानी और कोकोनट मिल्क डाले.. एक उबाल आने पर इसमें प्रॉन डाले और 15 मिनट के लिए उबला करें। अब गरम गरम चावल साथ इसे परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Smruti Mitali Madhusmita
पर
Bhubaneswar

कमैंट्स

Similar Recipes