इमरती (Imarti recipe in hindi)

Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 250 ग्रामउड़द दाल भीगी हुई
  2. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 1 चुटकीऑरेंज फ़ूड कलर
  4. 2 कटोरीचीनी
  5. 2 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बिना छिलके वाली उडद दाल को रात भर भिगो कर रख दे और सुबह अच्छे से धोकर उसका पानी छान लें और मिक्सी में उडद की दाल 2 चम्ममच पानी,2 चम्ममच कॉर्नफ्लोर डालक्कर स्मूद पेस्ट बना ले।

  2. 2

    अब इस पेस्ट में 1 चुटकी ऑरेंज फ़ूड कलर डालकर मिलाए और हथेलियों से खूब फेंटे जबतक फ्लफी कंसिस्टेंसी न हो जाये।

  3. 3

    अब एक पैन में चाशनी के लिए 2कप चीनी और 2 कप पानी डालकर उबला करे,जबतक चीनी मेल्ट न हो जाये और चाशनी चिपचिपी न हो,यह पर हमें टार की चाशनी नहीं चाहिए।

  4. 4

    अब जो इमरती का बैटर है उसे दूध के किसी खाली पैकेट में भरें और उसके कार्नर पर एक छोटा छेद करें,एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल या देसी घी गरम करें और और बैटर को ऑयल में 3 बार राउंड शेप देते हुए ऊपर से छोटे गोले बनाये जिससे एक अच्छा इमारती का शेप आये और मध्यम आंच पर इसे उलट पलट कर क्रिस्पी और जिल्दें हिने तक फ्राई करें।

  5. 5

    अब इन इमारती को निकलते ही चाशनी में डालते जाए और 30 से40 सेकंड दबाकर डूबे रहने दे जिससे इमरती चाशनी अच्छे से पी ले।

  6. 6

    इस तरह गरमागरम करारी रसीली इमरती एन्जॉय करने के लिए तैयार है इसकी प्लेटिंग करें और ऊपर से कद्दूकसपिस्ता से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tulika Pandey
Tulika Pandey @Tulika_thechef
पर
Delhi
Love cooking and passionate trying out new receipe
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesImarti