शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपधुली.उडद की दाल (पूरी रात भीगी हुइ दाल)
  2. 1 चुटकीखाने वाला नारंगी रंग
  3. 3 बडे चम्मच चावल
  4. चाशनी के लिए सामग्री:
  5. 3 कपचीनी
  6. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 कपपानी
  8. 500 ग्रामतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को और चावल धोकर पीसकर इसमे रंग मिला ले।अब दाल को अच्छे से फेट ले और फिर कुछ पानी डालकर 2-3 घंटेके लिए छोड़ दे।अब पानी मे चीनी डालकर धीमी आंच पर घुलने दे इसे लगातार चलाते रहे जब तक चीनी घुल न जाए।

  2. 2

    आप इसे तब तक पकाएं जब तक तार न बन जाए।अब दाल के मिश्रण मे इलायची पाउडर डाले फिर इसे एक कपडे मे छेद करके अब इसके बाद घी मे इमरती बनाए ।

  3. 3

    आंच को धीमा रखे तकि यह क्रंची और क्रिस्पी हो जाए।इसे घी से निकालकर चाशनी में 3-4 मिनट भीगा दे फिर इसे सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshu Srivastava
Anshu Srivastava @antimasrivastava9956
पर
Prayagraj

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesImarti (Indian Sweet Lentil Fritters)