राजमा मसाला (rajma masala recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

राजमा चावल,राजमा पराठा या राजमा पूरी सभी खाने मै बहुत स्वादिष्ट लगते है।
#FD

राजमा मसाला (rajma masala recipe in Hindi)

राजमा चावल,राजमा पराठा या राजमा पूरी सभी खाने मै बहुत स्वादिष्ट लगते है।
#FD

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
५-६ लोग
  1. 2 कटोरीराजमा
  2. 2प्याज़ बारीक कटे
  3. 2चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  4. 1 कप टमाटर का पेस्ट
  5. 1/4 कप दही
  6. 1/2 चम्मच ज़ीरा
  7. 4 काली मिर्च
  8. 2 लौंग
  9. 1/2 इंच दालचीनी
  10. 1 चम्मच पिसा धनिया
  11. 1/4 चम्मच हल्दी
  12. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  13. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  14. 3-4 चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    राजमा को धो कर रातभर के लिए पानी मै भिगो दें।

  2. 2

    अगले दिन ५-६ कप पानी और१/२ चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से गलने तक पका लें।

  3. 3

    घी को एक पैन मै गरम करें उसमें ज़ीरा, काली मिर्च, लौंग और दाल चीनी डाल दें और चटकने दें।

  4. 4

    उसके बाद बारीक कटा प्याज़ डाल कर १-२ मिनिट भून लें।

  5. 5

    अदरक लहसुन का पेस्ट और टमाटर का पेस्ट डाल कर घी छोड़ने तक पका लें।

  6. 6

    अब इसमें पिसा धनिया, हल्दी और लाल मिर्च डाल दें।

  7. 7

    अब दही डाल कर १/२-१ मिनिट और पका लें।
    इसमें उबला राजमा डाल दें अगर ज़रूरत लगे तो थोड़ा पानी डाल कर ७-८ मिनिट उबाल लें।

  8. 8

    कसूरी मेथी को हाथ से मसाला कर मिला दें ।
    आँच बंद कर दें, हरा धनिया छिड़क कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes