सॉफ्ट डोसा(Soft dosa recipe in hindi)

Kusum Shah
Kusum Shah @kusum132

#np1
हमने सॉफ्ट डोसा बनाया है जो मुंह में डालते ही घुल जाते हैं।

सॉफ्ट डोसा(Soft dosa recipe in hindi)

#np1
हमने सॉफ्ट डोसा बनाया है जो मुंह में डालते ही घुल जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपचावल
  2. 3/4 कपउरद दाल
  3. 1 कपपोहा
  4. 2 चम्मचदही
  5. नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को साफ धो लिया और फिर उसको 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें जब 3 से 4 घंटे हो जाए तो अलग से पोहा भिगो ले और उसको आधे घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    अभी सब को मिक्स करके दही डालके उसको मिक्सी में पीस लें जरूरत के अनुसार साथ में पानी डालते रहे।

  3. 3

    अभी इस मिश्रण को 4 से 5 घंटे के लिए गर्म जगह पर रोक दें ताकि वह फर्मेंट हो जाए।अभी जब बनाना हो तो आप बैटर के अंदर नमक डालें और दोसा के तवे को गर्म कर ले

  4. 4

    अभी बड़े चम्मच की सहायता से दोसा के बैटर को गोल-गोल तवे के ऊपर फैलाएं और तेल या मक्खन डालें फिर उसको पलट ले। फिर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kusum Shah
Kusum Shah @kusum132
पर

कमैंट्स

Similar Recipes