चाइनीस स्टाइल पोटैटो फ्रेंच फ्राई विद ब्रोकोली(CHinese style potato french frie with broccoli recipe

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#5
यह रेसिपी फ्रेंच फ्राई का नया रूप है ये स्टार्टर भी बन सकती है और सब्जी भी. यह बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और बच्चों के साथ साथ बड़ो को भी पसंद आएगी

चाइनीस स्टाइल पोटैटो फ्रेंच फ्राई विद ब्रोकोली(CHinese style potato french frie with broccoli recipe

#5
यह रेसिपी फ्रेंच फ्राई का नया रूप है ये स्टार्टर भी बन सकती है और सब्जी भी. यह बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और बच्चों के साथ साथ बड़ो को भी पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 4बड़े आलू
  2. 250 ग्रामब्रोकोली
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 2बड़े टमाटर
  5. 2प्याज
  6. 4 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच सोया सॉस
  9. 1चम्मच सफेद सिरका
  10. 2चम्मच टोमेटो सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू और ब्रोकोली को लम्बा काट लेंगे. और एक भगोने मे पानी गरम होना रख देंगे. जब पानी उबल जाएगा तब पानी मे नमक,1चमच्च ऑयल डाल देंगे|

  2. 2

    अब इसमें आलू, ब्रोकोली 2मिनट के लिए डाल देंगे. और 2 मिनट के बाद निकालकर सूखे कपडे पर फैला लेंगे. जैसे ही पानी सूख जाये. एक बर्तन मे डालकर आलू, ब्रोकोली पर सफेद कॉर्न फ्लोर डाल लेंगे और साथ ही नमक और मिर्च भी डाल देंगे. अब टॉस कर लेंगे|

  3. 3

    तेल गरम होने पर आलू, ब्रोकोली को तल लेंगे. हमारे फ्रेंच फ्राई तैयार हो गए|

  4. 4

    अब हम शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज को भी लम्बे और थोड़े मोटे पीस काट लेंगे|

  5. 5

    एक पेन मे ऑयल डालेंगे थोड़ा सा. और प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च को सौंते करेंगे. फिर सोया सॉस और सफेद सिरका डालेंगे और घुमाये. फिर नमक, मिर्च डालेंगे और ऊपर से फ्रेंच फ्राई और ब्रोकोली डाल देंगे|

  6. 6

    और टोमेटो सॉस डालकर 6-7 मिनट ढक कर पकाये. गरमागरम पोटैटो फ्रेंच फ्राई विद ब्रोकोली तैयार है सर्व करने के लिए. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes