सरगवा की सींग सब्जी

patel Darshana
patel Darshana @cook_29102680
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
सादा पाका चावल
  1. 3-4सरगवा की सींग
  2. 5हरी मिर्च
  3. 2लौंग
  4. 4-5करी पत्ता
  5. 5-6लहसुन की कली
  6. छोटाअदरक
  7. 2 चमचभुनाहुआ बेसन
  8. 250ग्राम . छास
  9. 1/2 चमचराई
  10. 1/2 चमचजीरा
  11. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चमचहींग
  13. 1तेज पत्ता
  14. 1 चमचतेल
  15. 2 चमचकटा हुआ धनिया
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सरगवा की सींग को पहले धोके प्रेशर कुकर मे 1/2 गिलास पानी डालकर 2 सिटी लगाके पकालो. बाद मे ठंडा होने के बाद उसमे भुना हुआ बेसन डालो और अच्छे से मिला दो। उसमे अदरक, मिर्च, लहसुन, लौंग करीपत्ता का क्रश किया हुआ पेस्ट डाल दो और बराबर मिक्स करो।

  2. 2

    अभी तड़का लगाना है तो उसके लिए एक बाउल मे एक चमच तेल लो और उसको धीमी आँच पर गरम करने के लिए रखो। तेल गरम हो जाये तो उसमे जो ताड़का लगाने का सामान तैयार किया है वो उसमे धीरे धीरे डालो। और तड़का तैयार होने के बाद जो पहेले से तैयार हुआ पका हुआ सरगवा सींग भुना हुआ बेसन और अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ता, लौंग का पेस्ट का तैयार किया हुआ घोल मे वो तड़का डाल दो। और उसमें स्वाद अनुसार नमक डालो।

  3. 3

    बाद मे उसको अच्छे से पकाने के लिए गैस की धीमी आंच पे रख दो। और बिच बिच मे हिलाते रहो. उबाल आने तक उसको पकाना है। बाद में कटा हुआ हरा धनिया से गार्निश करो । 10- 15 मिनट मे हो जायेगा आपका सरगवा सींग का सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
patel Darshana
patel Darshana @cook_29102680
पर

कमैंट्स

Similar Recipes