दिल्ली के मशहूर छोले भटूरे (delhi ki mashoor chole bhature recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#St1
दिल्ली का फेमस छोले भटूरे हर दिल अजीज हैं ये ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा नाश्ता है और सब को बहुत पसंद भी आता है मैंने भी आज छोले भटूरे बनाए है और मेरे घर में भी सब के फेवरेट है

दिल्ली के मशहूर छोले भटूरे (delhi ki mashoor chole bhature recipe in Hindi)

#St1
दिल्ली का फेमस छोले भटूरे हर दिल अजीज हैं ये ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा नाश्ता है और सब को बहुत पसंद भी आता है मैंने भी आज छोले भटूरे बनाए है और मेरे घर में भी सब के फेवरेट है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपछोले
  2. 1 कपमैदा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च
  5. 1 चम्मचचाय पत्ती
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मच गरम मसाला
  9. 1 चम्मचअनारदाना पाउडर
  10. 1अमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1 चम्मचचीनी
  13. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  14. 1 चम्मचऑयल
  15. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 5टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को रात को भिगो कर रखें सुबह एक पैन में एक गिलास पानी डालकर उसमें पत्ती डाल कर उसको उबाल लें जब आधा पानी रह जाए उसको छान लें

  2. 2

    अब उस पानी को छोले वाले पैन में डाल दें और नमक डाल कर उसको उबाल लें

  3. 3

    अब एक पैन में मैदा ले और उसमें नमक, बेकिंग सोडा, तेल, नमक, चीनी डालें और उसको गूंथ लें और उसको ढक कर रखें

  4. 4

    अब छोले जब उबल जाए तो एक पैन में तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें और फिर उसमे टमाटर पिस कर डालें और उसको भून लें अब उसमें ऊपर लिखे सब मसाले मिक्स करें और पकने दें

  5. 5

    फिर जब मसाला बन जाए तो उसमें छोले उबले हुए डाल कर मिक्स करें

  6. 6

    अब पैन में तेल गर्म करें और लोई बना कर भटूरा बनाए और फ्राई करें

  7. 7

    जब बन जाए तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes