स्वादिष्ट चना दाल (swadisht chana dal recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#box
#b :-------- भारतीय भोजन दालों के बिना अधूरी होती हैं ।कहानी दाल पकवान बनाने से लेकर पूरन पोली तक ही सिमित नहीं बल्कि,कई तरह-तरह के पकवानों और मिठाईयाँ भी इससे बनाई जाती हैं। वैसे रोजाना बनने वाली अरहर, मूंग और उड़द की दाल पौष्टिकता में कम नहीं हैं परंतु उन्हीं में एक चने की दाल भी हैं जो स्वादिष्ट तो बहुत लगती हैं और गुणो की भण्डार है। यूं ही नही इसे लौंग शुद्ध मान कर ,लौंग छठ पर्व में नहाय- खाएं के दिन,इसी चने की दाल को बनाते हैं। उसका कारण इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व । आयरन की भरपूर मात्रा पाएं जाते चने की दाल में जो शुगर लेवल को नियंत्रण रखने में मदद करती है और शरीर में खून की कमी को पूरा करने में सहायक होती है।ड़ायबटीज के मरीजों के लिए एकदम सही है। पीलिया रोग में भी मदद करती हैं।

स्वादिष्ट चना दाल (swadisht chana dal recipe in hindi)

#box
#b :-------- भारतीय भोजन दालों के बिना अधूरी होती हैं ।कहानी दाल पकवान बनाने से लेकर पूरन पोली तक ही सिमित नहीं बल्कि,कई तरह-तरह के पकवानों और मिठाईयाँ भी इससे बनाई जाती हैं। वैसे रोजाना बनने वाली अरहर, मूंग और उड़द की दाल पौष्टिकता में कम नहीं हैं परंतु उन्हीं में एक चने की दाल भी हैं जो स्वादिष्ट तो बहुत लगती हैं और गुणो की भण्डार है। यूं ही नही इसे लौंग शुद्ध मान कर ,लौंग छठ पर्व में नहाय- खाएं के दिन,इसी चने की दाल को बनाते हैं। उसका कारण इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व । आयरन की भरपूर मात्रा पाएं जाते चने की दाल में जो शुगर लेवल को नियंत्रण रखने में मदद करती है और शरीर में खून की कमी को पूरा करने में सहायक होती है।ड़ायबटीज के मरीजों के लिए एकदम सही है। पीलिया रोग में भी मदद करती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 400ग्रा म चने की दाल
  2. 2कटे हुए प्याज
  3. 2कटे हुए टमाटर
  4. 8-10लहसुन की कलियाँ
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. साबुत मसालों के लिए
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचगोल्की
  10. 2बड़ी इलायची
  11. 4छोटी इलायची
  12. 2-3लौंग
  13. 1/2 छोटी चम्मचशाह जीरा
  14. 1छोटी टुकड़ा जवित्री
  15. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  16. 1 छोटी चम्मचहींग और दो से तीन तेज पत्र
  17. अन्य सभी सामग्री
  18. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचगरम मसाला
  22. 1जिजर गार्लिक की पेस्ट (वैकल्पिक)
  23. नमक स्वादानुसार
  24. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल
  25. 4 चम्मचघी
  26. आवस्यकता अनुसार कटे हुए धनिया पत्ते
  27. 1 चम्मचदेग्गी मिर्च पाउडर (कलरफुल)

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को अच्छी तरह से धो कर प्रेशर कुकर में तीन से चार सीटी लगा ले। अब साबुत मसालों की सामग्री के साथ अदरक,हरी मिर्च,लहसुन,प्याज और टमाटर को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बना लें।

  2. 2

    अब लो फ्लेम में कराही गरम करे और तेल डाल कर जीरा,हींग और तेज पत्र डाल कर चटकाएं।

  3. 3

    अब लो फ्लेम में प्याज़ को सुनहरा होने तक भूने अब जिजर गार्लिक पेस्ट और मिक्सी में पिसी हुई मसालों की पेस्ट डाल कर लो फ्लेम में भुने।

  4. 4

    अब सुखे मसालों की निम्नलिखित सामाग्री को डाल कर भूने ।जब अच्छी तरह से भुन गए हो तब आवस्यकता अनुसार पानी डाल कर 4से 5 मिनट के लिए पकने दे।

  5. 5

    अब उसमे उबले हुए दाल को डाल दे।

  6. 6

    अब नमक स्वादानुसार मिला ले और 2से 3 मिनट मीडियम फ्लेम में पकने दे,जब दाल थोड़ी गाढ़ी हो तो गैस बंद कर दे और अब बघार लगाने के लिए कल्क्षी में घी, हींग,क्सूरी मेथी और आधा छोटी चम्मच गरम मसाला डाल कर दाल में डाल दे।अब कटे हुए धनिया पत्ती मिला ले।

  7. 7

    अब इस तैयार दाल को चावल या गरम चपाती के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes