आलू परबल की सब्जी(alu parwal ki sabji recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#GA4#week26 :------- मेरे प्यारे दोस्तों,गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकि है,इस सीजन में बाजार में नए सब्जियों का आगमन भी हो चुकि है। इसी में एक नाम हैं परवल । जिसे पटल,पॉइंट गार्ड के नाम से जाना जाता है। परवल की व्यंजन की बात हो तो,सबसे पहले परवल की मिठाई का नाम आता है। परवल की सब्जी,भुजिया,चोखा विशेष रूप से बनाई जाती हैं और लोगो को बहुत पसन्द होती हैं। जहा तक इसके सेवन से होने वाली फायदे की बात की जाए तो,इसके छिलके में,मैग्नेशियम,पोटासियम,और फास्फोरस पाए जाते हैं।परवल त्वचा से जुड़ी समस्याओ में खास तौर पर फायदेमंद होता है।इसमें मौजूद एंटि-ऑक्सीडेट की बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने में सहायक होती है साथ ही इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करती है।

आलू परबल की सब्जी(alu parwal ki sabji recipe in hindi)

#GA4#week26 :------- मेरे प्यारे दोस्तों,गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकि है,इस सीजन में बाजार में नए सब्जियों का आगमन भी हो चुकि है। इसी में एक नाम हैं परवल । जिसे पटल,पॉइंट गार्ड के नाम से जाना जाता है। परवल की व्यंजन की बात हो तो,सबसे पहले परवल की मिठाई का नाम आता है। परवल की सब्जी,भुजिया,चोखा विशेष रूप से बनाई जाती हैं और लोगो को बहुत पसन्द होती हैं। जहा तक इसके सेवन से होने वाली फायदे की बात की जाए तो,इसके छिलके में,मैग्नेशियम,पोटासियम,और फास्फोरस पाए जाते हैं।परवल त्वचा से जुड़ी समस्याओ में खास तौर पर फायदेमंद होता है।इसमें मौजूद एंटि-ऑक्सीडेट की बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने में सहायक होती है साथ ही इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2सदस्य के लिए
  1. 250ग्रा म परवल
  2. 4मध्यम आकार की उबले आलू
  3. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 छोटी चम्मचफोरण
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगोल्की पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचदेग्गी मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले परवल को धो कर लम्बाई में काट लें ।अब मीडियम फ्लेम में तेल गरम करे और फोरण के साथ हींग डाल दे। अब परवल को डाल कर भूने।

  2. 2

    अब उबले आलुओं को छील कर काटे।अब सारी मसाला को एकत्र कर लें।

  3. 3

    अब परवल में आलूओं को डाल कर भूने। जब अच्छी तरह से भुन जाए तो,मसालों को डाल कर भूने। अब गैस की फ्लेम लो करे और तेल निकलने तक ढक कर 5 मिनट भुने।

  4. 4

    अब आवस्यकता अनुसार पानी डाल कर 10 मिनट के लिए पकने दे।

  5. 5

    आप चाहें तो सब्जी को सूखी रखें या तरि वाली ये दोनो ही तरह से खाने में स्वादिष्ट होती है। अब इसे गरमा गरम रोटी,चावल,पूरी या पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes