स्वादिष्ट झटपट धुलने वाले चना दाल की बड़ीया

#SC #Week2
#नानीदादीकीरेसपी :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने अपनी दादी माँ की रेसपी शेयर कर रही हूँ। जो मेरे पापा, दादा जी और घर के सभी सदस्यों को अच्छी लगती थीं। और साप्ताहिक तौर पर गरमा गरम चावल के साथ सभी परिवारों के सदस्य एक साथ बैठ कर खाने का आनंद लेते थे। वो समय आज भी याद आती हैं, परिवार के कुछ सदस्य तो अब हमारे बीच नहीं हैं परंतु इस स्वादिष्ट बडिया के बनने की खुशबू से धूमिल हुई छवियां ताजा हो जाती हैं। पापा कहतें थे अईया बडिया ज्यादा बना दिओ, दिदिया के ससुराल में ले जाएंगे, इसी बहाने समाचार मालुम हो जाएगा। उधर बगल की चाची, अम्मा इस वर्ष मेरे लिए भी बना दियो, बेटी का लगन किया है ना इस वास्ते अंगना में ना बनेंगी। दादी की छोटकी वहुरिया अम्मा जी इस वर्ष भुरा नहीं मिला मायके में थोड़ी वहां भी भेजवा दीजो। कहने का मतलब सिर्फ बडिया ही नहीं, परिवार को एक दुसरे के साथ कुशल ब्यवहार और सहानुभूति की परिभाषा है। कभी अभाव में बनी आलुओं के साथ तरी वाली स्वादिष्ट सब्जी की कमी पूरी करती तो कभी ,किचेन की दाल की बजट को बरकरार रखने में मदद करती है तो कभी मुंह की जायका बढ़ा देती हैं। आज की रेसपी सचमुच मुझे आपनी दादी माँ की याद दिलाती हैं तथा ऐसी ही बडिया माँ भी बनाती हैं और मैंने भी बनाना शुरू कर दिया। बडिया बिल्कुल अलग स्वाद और खुशबू से भरपूर है,गर्म चावल के साथ खाए बहुत अच्छा लगेगा। इस रेसपी के लिए मुझे फोलो करें और आप भी मेरी तरह स्वादिष्ट बडिया बनाएं।
स्वादिष्ट झटपट धुलने वाले चना दाल की बड़ीया
#SC #Week2
#नानीदादीकीरेसपी :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने अपनी दादी माँ की रेसपी शेयर कर रही हूँ। जो मेरे पापा, दादा जी और घर के सभी सदस्यों को अच्छी लगती थीं। और साप्ताहिक तौर पर गरमा गरम चावल के साथ सभी परिवारों के सदस्य एक साथ बैठ कर खाने का आनंद लेते थे। वो समय आज भी याद आती हैं, परिवार के कुछ सदस्य तो अब हमारे बीच नहीं हैं परंतु इस स्वादिष्ट बडिया के बनने की खुशबू से धूमिल हुई छवियां ताजा हो जाती हैं। पापा कहतें थे अईया बडिया ज्यादा बना दिओ, दिदिया के ससुराल में ले जाएंगे, इसी बहाने समाचार मालुम हो जाएगा। उधर बगल की चाची, अम्मा इस वर्ष मेरे लिए भी बना दियो, बेटी का लगन किया है ना इस वास्ते अंगना में ना बनेंगी। दादी की छोटकी वहुरिया अम्मा जी इस वर्ष भुरा नहीं मिला मायके में थोड़ी वहां भी भेजवा दीजो। कहने का मतलब सिर्फ बडिया ही नहीं, परिवार को एक दुसरे के साथ कुशल ब्यवहार और सहानुभूति की परिभाषा है। कभी अभाव में बनी आलुओं के साथ तरी वाली स्वादिष्ट सब्जी की कमी पूरी करती तो कभी ,किचेन की दाल की बजट को बरकरार रखने में मदद करती है तो कभी मुंह की जायका बढ़ा देती हैं। आज की रेसपी सचमुच मुझे आपनी दादी माँ की याद दिलाती हैं तथा ऐसी ही बडिया माँ भी बनाती हैं और मैंने भी बनाना शुरू कर दिया। बडिया बिल्कुल अलग स्वाद और खुशबू से भरपूर है,गर्म चावल के साथ खाए बहुत अच्छा लगेगा। इस रेसपी के लिए मुझे फोलो करें और आप भी मेरी तरह स्वादिष्ट बडिया बनाएं।
कुकिंग निर्देश
- 1
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह थीम दादी-नानी की हैं, तो मैंने अपनी दादी माँ की तरह ही बनाई हूँ। मेरी दादी पहले भतुवा को छील कर छोटे आकार में काट लेती थीं। फिर उसमें से बीज़ अलग कर,कद्दूकस किया करती थी, परन्तु मैंने इसे मिक्सी में पीस ली हूँ।
- 2
अब जो सबसे जरूरी बात,वो यह है कि पिसी हुई भतुवा में सूखा मिर्च (टोटके के रूप में)और हींग डाल कर दो से तीन दिन धूप में रख ले ।ताकि पानी की तासीर ना रहे। इस विधि के कारण ही बडिया सालों भर खराब नहीं होता ।
अब चने की दाल को मिक्सी में थोड़ा मोटा पीस लें और बेसन बना लें। - 3
कुछ इस तरह से, अब भतुवा पहले के अपेक्षा सुख गई है।
अब बेसन थोड़ा मोटा है तो पानी आवस्यकता अनुसार डाल कर एक घंटे के लिए ढक कर रख दे। इस विधि से बेसन अच्छी तरह से फुल जाएंगी।
उसके बाद उसको अपने हथेलियों से खूब फेने। अच्छी तरह से फुल जाने के बाद वो हल्की और चमकदार हो कर हल्के रंग की दिखने लगेगा। - 4
हींग और मेंथी को हल्के आंच में भुने और पाउडर बना लें ।
- 5
अब इसमें सही अनुपात में मसाला की सामाग्री डालें और फिर से फेट लें। आपको जरूरी लगें तो पानी में डाल कर देख लें, अगर मिश्रण पानी में तलने लगे तो भतुवा डाल कर मिला ले ।
- 6
अब यह मिश्रण बिल्कुल तैयार हैं।
इसे गिले सुति कपड़े पर हाथों से छोटे-छोटे खोंट लें। और कड़ी धूप में सूखने दें। दादी माँ कहती थीं, जब चलें पछिया, तब बनैइयो। कहने का मतलब जब पछिया पवन चलती है तब बडिया अच्छी सुख कर फूलने लायक बनती हैं और पुरवईया हवा में यह कठोर हो जाती हैं। - 7
ये देखो कितने अच्छे से कपड़े से बिना टूटे निकल गई हैं और बिलकुल सोया बडी की तरह हल्की लग रही है। इसे कड़ी धूप में दो से तीन दिनों तक सूखा लेना।
- 8
और किसी कांच की बर्नी में रख ले और स्टोर करे।जब चाहें तब बना कर गरमा गरम चावल के साथ सर्व करना।
Similar Recipes
-
चना दाल की पुड़ी।
#May #W1 :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल से बनी पुड़ी बनाई हैं। जो (ईजी वे) कम समय में बन जाती हैं। दोस्तों अक्सर हम स्टफिग की फीलिंग तैयार करते हैं तो कुछ सामग्री बहुत जरूरी हो जाती हैं और हम उसके अभाव में बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकते। जैसे धनिया पत्ता,हरी व लाल मिर्च,अदरख आदि। लेकिन दोस्तों आज की थीम के लिए बिल्कुल अलग तरीके से इन सारी सामग्री को डाले हुए बनाई,जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं। Chef Richa pathak. -
स्वादिष्ट चना दाल (swadisht chana dal recipe in hindi)
#box#b :-------- भारतीय भोजन दालों के बिना अधूरी होती हैं ।कहानी दाल पकवान बनाने से लेकर पूरन पोली तक ही सिमित नहीं बल्कि,कई तरह-तरह के पकवानों और मिठाईयाँ भी इससे बनाई जाती हैं। वैसे रोजाना बनने वाली अरहर, मूंग और उड़द की दाल पौष्टिकता में कम नहीं हैं परंतु उन्हीं में एक चने की दाल भी हैं जो स्वादिष्ट तो बहुत लगती हैं और गुणो की भण्डार है। यूं ही नही इसे लौंग शुद्ध मान कर ,लौंग छठ पर्व में नहाय- खाएं के दिन,इसी चने की दाल को बनाते हैं। उसका कारण इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व । आयरन की भरपूर मात्रा पाएं जाते चने की दाल में जो शुगर लेवल को नियंत्रण रखने में मदद करती है और शरीर में खून की कमी को पूरा करने में सहायक होती है।ड़ायबटीज के मरीजों के लिए एकदम सही है। पीलिया रोग में भी मदद करती हैं। Chef Richa pathak. -
मंसुर की दाल की तीसी वाली कचरी।
#ga24#Week8#मंसुर की दाल#Himachal Pradesh:—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने गर्मी के मौसम में पेट को ठंडक दिलाने व इससे जुड़े सभी समस्याओं का समाधान करने में सहायक होने वाली फायदेमंद रेसपी शेयर कर रही हूँ ।मंसुर की दाल बहुत ही पौष्टिक,सुपाच्य और संतुलित आहार होती हैं।दोस्तों मैने मंसुर की दाल में तीसी जिसे अलसी भी कहतें हैं, इन दोनों की मिश्रण से सालों तक स्टोर करके खाने वाली रेसपी शेयर किया है जो शायद इस रेसपी को हमारे दोस्तों ने भी बनाई होंगी। Chef Richa pathak. -
सफेद कद्दू की बडिया।
#ga24#week2#सफेद कद्दू :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने सफेद कद्दू जिसे भुरा, भतुवा ,रहियां और कुषमाणड तथा अनेकों नामों से पुकारा जाता है। आज इसका मैने, इस थीम के लिए चने की दाल में इसके मिश्रण से बडिया बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और गर्मी के मौसम में पेट को ठंडक दिलाती हैं। Chef Richa pathak. -
मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)
#FEB #W4 :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने सभी की पसंद को खास ध्यान में रखते हुए मटर पनीर बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट है। ठंडा की मौसम में हरी मटर की मिठास के साथ पनीर मिल जाए तो क्या बात है। मटर पनीर उत्तर भारतीय शाकाहारी पकवान हैं। इसमे पनीर के साथ मटर मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है और प्याज़ और टमाटर ,गरम मसाला डालकर रसा लगाई जाती हैं। इसके साथ रोटी, नान, कुलचा और भात परोसा जाता है और वैसे कहीं-कहींपर मेन कोर्स में भात -दाल -रोटी के साथ भी परोसे जाते हैं। बहुत ही कम समय में रेस्टोरेंट वाली स्वादिष्ट मटर पनीर की रेसपी शेयर कर रही हूँ ।उम्मीद है दोस्तों आप सभी को पसंद आएगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो एक अपना विवेचना दें,मुझे खुशी होगी। Chef Richa pathak. -
बेसन की गट्टे की सब्जी (Gatte ki Sabzi in Hindi)
#Rasoi #bsc :-- जी हा, आपने ठीक पढ़ा। लो आ गई ना मुह में पानी। राजस्थान की रसोई से निकल कर ये हम सब की रसोई में पहुंच गई। ये जितना बनाने में दिलचस्प है, उतनी ही खाने में। ये चावल के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती हैं। ये चने की बेसन से बनाई जाती हैं। Chef Richa pathak. -
चना दाल की बड़ी।
#BD :— दोस्तों इस थीम के लिए मैने चने की दाल की अदौरी बनाई हैं, जिसे हम सालों तक स्टोर करके रख सकते हैं और जब चाहे तब बना सकते हैं। दोस्तों आइए इसकी बनाने की विधि पर एक नजर डालें।यह बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और आसानी से बन जाती हैं। Chef Richa pathak. -
आलू परबल की सब्जी(alu parwal ki sabji recipe in hindi)
#GA4#week26 :------- मेरे प्यारे दोस्तों,गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकि है,इस सीजन में बाजार में नए सब्जियों का आगमन भी हो चुकि है। इसी में एक नाम हैं परवल । जिसे पटल,पॉइंट गार्ड के नाम से जाना जाता है। परवल की व्यंजन की बात हो तो,सबसे पहले परवल की मिठाई का नाम आता है। परवल की सब्जी,भुजिया,चोखा विशेष रूप से बनाई जाती हैं और लोगो को बहुत पसन्द होती हैं। जहा तक इसके सेवन से होने वाली फायदे की बात की जाए तो,इसके छिलके में,मैग्नेशियम,पोटासियम,और फास्फोरस पाए जाते हैं।परवल त्वचा से जुड़ी समस्याओ में खास तौर पर फायदेमंद होता है।इसमें मौजूद एंटि-ऑक्सीडेट की बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने में सहायक होती है साथ ही इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करती है। Chef Richa pathak. -
लाईन होटल वाले तडका- रोटी(ढाबा स्टाइल)।
#SC #Week4#DhabaStyle :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैने बड़ा ही रोचक रेसपी लेकर आई हूँ।रोचक मैंने इस लिए कहा, कयोंकि अचानक से हमनें कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनाया हो और सफर के दौरान कुछ नास्ते का प्रबंध भी ना किया हो तो ऐसे में सबसे ज्यादा पसन्द और बिकने वाली ढाबा की तडका-रोटी होती हैं और सभी इसे खाना पसंद करते हैं। कयो सच कहा ना मैंने, अब आप लौंग अपनी सफर में कब खाई थी, यह याद करने में मत लग जाना। आज मेरी इस रेसपी को फोलो करें और देखें पंजाबी लाईन होटलों की ढाबे वाली स्वादिष्ट रेसपी। Chef Richa pathak. -
गट्टे की स्वादिष्ट सब्जी(gatte ki swadist sabzi recipe in Hindi)
#RJR राजस्थान की पारंपरिक गट्टे की स्वादिष्ट सब्जी#week2RAJASTHAN :—दोस्तों राजस्थानी साहित्य में भेष-भूसा, खान पान, वहां की रहन सहन, मिट्टी की खुशबू मानों सब रंगमंच लगता हो, और हो भी क्यों नहीं राजस्थान शब्द का अर्थ ही 'राजाओं का स्थान' हैं। उनकी रहन- सहन ,खान-पान सभी में रहीसियत झलकती है। ऐसे तो राजस्थान तरह-तरह की स्वादिस्ट मिठाईयाँ, पकवान और पारंपरिक व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध हैं, मैं आज की थीम के लिए गट्टे की सब्जी बनाई हूँ जो बहुत ही स्वादिस्ट हैं और कम समय में, घर की रसोई की सामाग्री से बन जाती हैं और इसके लिए मेहनत करनी नहीं होती,और मुंह में घुल जाने वाली स्वादिस्ट होती है। Chef Richa pathak. -
कच्चे केला का कोफ्ता
#FDW :—दोस्तों आज की थीम के लिए मै अपने पापा की पसंद कच्चे केला की कोफ्ता की रेसपी शेयर कर रही हूँ जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं । Chef Richa pathak. -
चना दाल के कतीले की सब्जी
#wdआपको अगर कुछ नया खाने का मन करे तो आप चना दाल के कतीले की सब्जी जरूर बनाए। ये डिश मैने अपनी सासू मां की याद में बनाई है। आज वो हमारे बीच नहीं हैं पर जब भी मेरे पत्ती मम्मी जी के हाथ के खाने को याद करते हैं तब मैं ये सब्जी बनाती हूं। Deepti Singh -
सात्विक छोला
#FDW :‐—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने छोला की रेसपी शेयर कर रही हूँ।उम्मीद है आप सभी को पसंद आए गी । Chef Richa pathak. -
सात्विक चना दाल तड़का (Satvik chana dal tadka recipe in hindi)
#JMC #week1 :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल की तडका बनाई हैं। तो रेसपी पर नजर डालने के पहले इसके परिचय जानते हैं। भारत में 14 किस्म की दाल होती है, जिनमें रोजाना हमारे रसोई घर में 8 तरह के दाल उपयोग किए जाते हैं। हर दाल के अलग-अलग नाम और गुण होती है। यह अनाज की श्रेणी में आती हैं। चना की दाल में कोलेस्ट्राल कम करने की क्षमता होती है साथ ही आयरन से भरपूर ये दाल डायबीटीज पर नियंत्रण रखती हैं। इस दाल का उपयोग हम बहुत तरह से तरह-तरह के पकवानों में करतें हैं जैसे — बेसन, तडका, दाल,बड़ीया, कचरी, पकौड़े , ढोकला, चीला, नान -कठाई आदि। आज बहुत ही झटपट बन जाने वाली चना दाल तड़के की रेसपी लेकर आई हूँ जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं और जल्द ही बन जाती हैं। Chef Richa pathak. -
हलवाई स्टाइल चना दाल की पराठे (Halwai Style chana dal ke parathe recipe in hindi)
#PCW #weekend4पराठा :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने चना दाल परांठे बनाई हैं। ऐसे परांठे की बात हो तो, सबसे पहले आलू की परांठे ही जेहन में आती हैं । पर वजन बढ़ाने के साथ-साथ कैलोस्ट्रोल को भी बढ़ाती है। लेकीन चना की दाल प्रोटीन की सबसे बड़ी स्रोत है साथ ही कमजोरी दुर करने में सहायक होती है ।फाईबर की मात्रा पर्याप्त होने के कारण पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। और सबसे खास बात यह है कि इमुनिटी बढ़ाने में मदद करता। इस लिए मै हमेशा अपने परिवार को सप्ताह में दो बार चना दाल की परांठे या पूरन पोली ,पुड़ी बना कर खिलाती हु। जब चने की दाल में हींग की बघार लगतीं हैं तों बहुत अच्छी खुशबू और स्वाद आती है। जो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें। Chef Richa pathak. -
सिंघाडे की आटे का पराठा (singhare ka aate ka paratha recipe in Hindi)
उपवास थाली पीठ (सिंघाडे की आटे का पराठा)अन्य रेसपी अपलोड की हुई#Sawan :----- हमारे यहाँ कोई भी व्रत हो उसमे कृष्ण भगवान के साथ सारे देवताओं को भोग के रुप में उपवास की थाली लगाई जाती हैं। जिनमें तरह-तरह के पकवानों से परिपूर्ण होती हैं। जिन व्रत में नमक नही खानी होतीं हैं, उनमें बिना नमक का बनाई जाती हैं और जिनमें नमक खाना हैं उनमें see salt) समुंद्र नमक मे बनाई जाती हैं। यहा पर चित्राअनुसार मैने काफी सामग्री बनाई है जिसमें से कुछ मैने रेसपी अपलोड किया है। Chef Richa pathak. -
चना दाल पकौड़े (chana dal pakode recipe in Hindi)
(बिना लहसुन, प्याज की) #shaam :----- चने दाल की पकौड़े ; जी हा आपने सही सुना , इसे कचरी के नाम से भी जाना जाता है। ये अत्यंत स्वादिष्ट होती हैं और गर्म चाय के साथ गर्म पकौड़े मिल जाएं तो , दिन भर की सारी थकान दूर हो जाए। ये इत्मीनान से साम में खाएं और गर्म सर्व करें। कम समय में बन जाती हैं और घरेलू सामग्री में मौजूद पदार्थ से बनाई जाती हैं और घर में आये मेहमानों को भी चाय के साथ सर्व करें। Chef Richa pathak. -
बेसन के लड्डू (Besan Laddoo Recipe in Hindi)
#Rasoi #bscलड्डू के नाम से ही, सबसे पहले बेसन वाली लड्डू जिहण में आता है। लड्डू तो बहुत प्रकार की होती हैं। जैसे नारियल, मखाने, सूजी, मेथी, सोठ, मेवा , जिसमें कुछ फल के भी बनाई जाती हैं । बेसन की बात करे तो इसमे भी विभिन्न प्रकार की होती हैं। मोती चुर, बूंदी लड्डू। ये कोई भी पूजा में बनाई जाती हैं। हमारे गणपति बाबा जी को, हनुमान जी को बेहद पसंद हैं। Chef Richa pathak. -
लौकी और चना दाल की सब्जी (Lauki aur chana dal ki sabzi recipe in hindi)
#oc #week2 :— दोस्तों कई बार यैसा होता है कि हम अपने रसोई में बनने वाली स्वादिष्ट सब्जियों के बारे में मालूम नहीं होती और तरह तरह के व्यंजन बना कर हम परोसा करते हैं और हमें बेहद पसंद होती हैं। तो आज मैंने थीम में दी गई अपने मनपसंद सब्जी के बारे में कुछ बताना चाहूँगी। लौकी बहुत ही हल्की सब्जियों में गिना जाता है ,इसके सेवन से होने वाली सबसे बड़ा फायदे के बारे में शायद ही कोई परिचित होंगे। खास तौर पर उन लोगों को बताना चाहूँगी जिन्हे बिलकुल पसंद नहीं होता । लौकी बहुत ही हल्की सब्जियों में गिना जाता है और इसके सेवन से ताजगी बनी होती हैं, कहने का तात्पर्य यह है कि इसे खाने से पेट में भारी पन नहीं होता बल्कि शरीर में ताजगी बनाए रखता हैं। वजन घटाने में इसका जूस रामबाण औषधि से कम नहीं। मूत्र संबंधी समस्याओं का समाधान करने में सहायक होती हैं। विटामिन ए,सी, आयरन ,मैग्नेशियम, जिंक कैल्शियम,पोटैशियम से भरपूर यह सब्जी हैं। Chef Richa pathak. -
स्वादिष्ट काली मसूर की दाल
#CA2025#Week13#कालीमसूरदालकाली मसूर की दाल हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इस दाल में प्रोटीन, फाइबर, आयरन और अन्य पोषक तत्व होते हैं इसके सेवन से हड्डियां और त्वचा को बेनिफिट मिलता है और यह हार्ट के लिए भी अच्छी होती है मसूर की दाल एक एंटीऑक्सीडेंट है और इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैंतो हमें काली मसूर की दाल का सेवन हमारे लंच_ डिनर में करना चाहिए आप इसके साथ राइस भी यूज़ कर सकते हैं यह राइस के साथ भी बहुत टेस्टी लगती है और बची हुई दाल के साथ आप नेक्स्ट डे गरम पराठे और ठंडी दाल का भी मजा ले सकते हैं यह भी बहुत ही यम्मी लगते हैं❤️😋 Arvinder kaur -
सफेद कद्दू और चने की दाल की बड़ीया
#WS#Week4#सामग्री सफेद कद्दू :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने सफेद कद्दू और चने की दाल के साथ बड़ियां बनाई है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है।इसका तासीर ठंडी होती हैं और पेट को ठंडा रखने में सहायक होती है। इसके खाली पेट में जुस पीने से वजन कम रहता है और पेठा मिठाई भी बनाया जाता है। Chef Richa pathak. -
जेलापेनो की चटपटी -खट्टी अचार।
#GoldenApron23 #W5 जेलापेनो :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने जेलापेनो अथार्त मोटी हरी मिर्च की अचार बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और भोजन में जान डाल देती हैं। जेलापेनो मेक्सिको की मध्यम आकार 3या 4इंच की गरही हरे रंग वाली मिर्च को कहते हैं। यह विदेशों के अलावा इसकी खेती भारत के दक्षिणी हिस्से में अनुकूल जलवायु में होती हैं। यह लाल-पीला और हरे रंग वाली मसालेदार मिर्च हैं। Chef Richa pathak. -
दूध की खीर
#JB #week2 :—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने सभी की पसंद की खीर बनाई हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं और इसके सेवन से होने वाली फायदे से अनजान लोगों को बताना चाहूँगी कि खीर ;चावल और दूध को एक साथ मिला कर बनाया जाता है और इसके सेवन से मलेरिया,टाइफायड या मच्छर के काटने से होने वाली शारीरिक कष्ट बेअसर हो जाती हैं। जी हां दोस्तों खीर के सेवन से होने वाले पितृ और चंद्र दोष दूर होती हैं और खीर में डाले हुए ड्राई फ्रूटस से सेहत के लिए फायदेमंद तो हैं ही साथ ही पेट और श्वसन संबंधी समस्याएं दुर करने में सहायक होती है साथ ही शरीर को तुरंत एनर्जी देती हैं। दोस्तों इतने फायदे जान कर फिर कौन नही बनाना चाहेगा खीर। तो जल्दी से मेरी रेसपी पर एक नजर डालें और खीर बनाएं। Chef Richa pathak. -
शंखा दाल पीठा (Dal peetha recipe in hindi)
#JC #week3 ⚪🇮🇳सफेद :— दोस्तों सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 🇮🇳🙏🏻👍🏻।आज की थीम के लिए मैने सफेद रंग की रेसपी शेयर कर रही हूँ जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं और सभी को पसंद होती हैं। Chef Richa pathak. -
दाल पीठा (dal pitha recipe in Hindi)
Specially for my mother #wd :-------- दोस्तों 8 मार्च को महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है। परन्तु सच बात तो यह है कि ,कोई भी दिन बिना महिला के चल पाना मुश्किल है। मै अपनी जीवन की आधार शिला,अपनी माँ को मानती हूँ।आज जिस मुकाम पर हूँ,अपनी माँ के कारण ही हूँ। और हू भी कयु नही,मै खुद एक माँ हू, पर हर छोटी से बड़ी मुश्कील में मेरी माँ ने सही मार्ग दर्शन किया है। आज ये रेसपी,मैने अपने माँ से ही बनाने के लिए सिखा है, ये उनको बहुत पसन्द हैं। आज मै अपनी माँ के साथ उन सभी माताओं को महिला दिवस पर ये दाल पीठा समर्पित करती हूँ। Chef Richa pathak. -
चने दाल की बड़ी
#Rasoi #dal :----- ये गर्मी के मौसम में चने की दाल में भूरा ( भतुवा ) डाल कर, धुप में सूखा कर बनाया जाता है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं। इसे चावल के साथ खाया जाता है। Chef Richa pathak. -
चना दाल कचौड़ी(Chana dal ki kachori recipe in Hindi)
#Weekend1:#winter1:-------- सर्दियाँ शुरू हो गई हैं और लौंग तरह तरह के व्यंजन बनाने में लगे हुए हैं। तो आज हमनें भी चना दाल कचौड़ी बनाई है जो ;ठंडी-ठंडी मौसम में गर्म कचौड़ी के पुरे परिवार के साथ कंडे की आग की गर्माहट और माँ की प्यार भरा आशिर्वाद; ममता की छावं वाली नर्म बने हुए मखवली स्वेटर की गर्माहट इन सब का आनंद लें। Chef Richa pathak. -
सात्विक सत्तु की पराठा।
दोस्तों सभी की मनपसंद सत्तु परांठे की रेसपी शेयर कर रही हूँ।प्रोटीन से युक्त सत्तु परांठे सुबह की नास्ता से लेकर रात के भोजन और टिफिन बाक्स के लिए अच्छा विकल्प है। Chef Richa pathak. -
सात्विक चिली पनीर (Satvik chilli paneer recipe in hindi)
#srw #weekend2स्पाइसीरेसपी :—दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि त्योहारों का मौसम चल रहा है। बहुत से लौंग सात्विक भोजन पकाते हैं और बाजार की चीजें खाने से परहेज करते हैं। बड़े तो मान जाएं, पर उन बच्चों को कैसे समझाया जाए। ऐसे में बच्चे खाने-पीने को लेकर मनमानी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। तो आज की पोस्ट उन माताओं के लिए खास तौर पर, जिन्हें रोज़ मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं और टेंशन में रहतीं हैं कि आज कैसे खाना खिलाया जाएं। तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं, आपकी सात्विकता भी बरकरार रहेगा और बच्चे भी आराम से खाना खा लेंगे। और बिलकुल बाजार की स्वाद घरों में बनेंगे। इतना ही नहीं ये पूरी तरह से पौष्टिकता से भरपूर होती हैं। Chef Richa pathak. -
आम का मीठा आचार (गुरममा)
ये गर्मी के मौसम में आम से बनाए जाते हैं।ईसमे आम की खट्टी और गुड़ की मीठास, दोनो की मिश्रण सम्लित होती हैं, खाने में बहुत उम्दा स्वाद होती हैं Chef Richa pathak.
More Recipes
कमैंट्स (18)