दही फुल्की (Dahi Phulki Recipe in Hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#sh #fav
घर में रहते बच्चों को हर बार कुछ नया चाहिए सो इस गर्मी में एकदम नये स्वाद की ठंडी ठंडी दही फुल्की बनाई, जो बच्चों को बेहद ही पसंद आईं ।

दही फुल्की (Dahi Phulki Recipe in Hindi)

#sh #fav
घर में रहते बच्चों को हर बार कुछ नया चाहिए सो इस गर्मी में एकदम नये स्वाद की ठंडी ठंडी दही फुल्की बनाई, जो बच्चों को बेहद ही पसंद आईं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

स्वादानुसार
  1. 1/2 किलोदही
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1 टेबलस्पूनजीरा
  4. 1टी-स्पून काला नमक
  5. 3-4लहसुन की कलियां
  6. 1हरी मिर्ची
  7. 1/4टी-स्पून हल्दी पाउडर
  8. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  9. 1/4 कपधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  10. 1टी-स्पून चिली फ्लेक्स
  11. 1टी-स्पून जीरा (भुना और पिसा हुआ)
  12. 1/2 कपदूध
  13. आवश्यकतानुसार तेल
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

स्वादानुसार
  1. 1

    सबसे पहले बेसन में बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्ची, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर 3-4 मिनट के लिए फेंट लें। अब ढक कर 10 मिनट के लिए रख दें|

  2. 2

    अब हम दही तैयार करते हैं। दही में चिली फ्लेक्स, भुना और पिसा हुआ जीरा, लहसुन को कूट कर, काला नमक और सफेद नमक मिलाएं। अब इसे पतला करने के लिए आधा कप दूध और आधा कप पानी मिलाएं और अच्छे से फेंट लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और बेसन के मिश्रण को बेकिंग सोडा मिलाकर एक बार फिर से फेंट कर अपने पसंद के आकार के फुल्की (पकौड़े) तल लें।

  4. 4

    अब गरम गरम ही दही के मिश्रण में मिला दें। अब इसे ऐसे ही 2 घंटे के लिए रख दें। जिससे फुलकियो में दही अन्दर तक चला जाए।

  5. 5

    2 घंटे बाद दही फुल्की के अन्दर तक चला गया है और फुल्की एकदम नर्म और दही में भीगी हुई है । अब एक टेबलस्पून तेल गरम करें, उसमें जीरा और सूखी लाल मिर्ची का छौंक लगाएं, और दही फुल्की पर फैला दें। धनिया पत्ती से गार्निश करें । बहुत ही स्वादिष्ट ठंडी ठंडी दही फुल्की तैयार है।

  6. 6

    नोट :- इसमें हम प्याज़ के लच्छे भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes