दही फुल्की (Dahi Phulki recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#wh
#aug
मेरी ये डिश लेफ्ट ओवर का मेक ओवर कर बनाई है। रात को दाल के पकौड़ेबनाये,लंच में इन पकोड़ो से दही फुल्की बनाई जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

दही फुल्की (Dahi Phulki recipe in Hindi)

#wh
#aug
मेरी ये डिश लेफ्ट ओवर का मेक ओवर कर बनाई है। रात को दाल के पकौड़ेबनाये,लंच में इन पकोड़ो से दही फुल्की बनाई जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 लोगों के लिए
  1. 2 कपबचे पकोड़े
  2. 1/2 किलोदही
  3. स्वादनुसारनमक
  4. 2 चम्मचऑयल
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 2 साबुत लालमिर्ची
  8. 1 चुटकीलालमिर्ची

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    एक भगोने में गरम पानी रखे,उबलने पर दाल के पकौड़ेइस मे डाल दे,और 5-7 मिनिट तक उबलने दे।

  2. 2

    अब गैस बंद कर पकोड़ो को पानी से निकाल ले।

  3. 3

    दही में थोड़ा पानी डालकर कर मथ ले,थोड़ा नमक ऐड करे।

  4. 4

    अब इस मे उबले पकौड़ेडालकर मिक्स कर ले।

  5. 5

    एक पैन में ऑयल गरम करे,जीरा,राई और साबुत लालमिर्ची डाले, अब पिसी लालमिर्ची डाल कर ये तड़का दही पर लगा दे।

  6. 6

    रेडी है बहुत ही स्वादिष्ट दही फुल्की,इस को ठंडा कर सर्व करें।

  7. 7

    इस मे पकौड़ेकाफी चटपटे है,इस लिए हम दही में सिर्फ नमक ही ऐड कर रहे है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes