चना चावल और पूड़ी (chana chawal aur puri recipe in hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

#sh #com यह सभी की फेवरेट डिश होती है चना चावल चना पूरी या चना पराठे से भी खाते हैं

चना चावल और पूड़ी (chana chawal aur puri recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#sh #com यह सभी की फेवरेट डिश होती है चना चावल चना पूरी या चना पराठे से भी खाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचना
  2. 4-5टमाटर
  3. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2प्याज
  6. 4हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. चम्मचधनिया पाउडर
  9. 4तेज पत्ते
  10. 1 चुटकीहींग
  11. स्वाद के अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचचना मसाला
  13. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरा चना को रात को भिगो दें सोडा डाल के फिर सुबह के लिए उसको देखकर कुकर में डाल दें और फुल गैस पर एक चींटी ले लें फिर गैस को मीडियम लौंग कर दें 10 मिनट तक फिर उसके बाद गैस को बंद कर दें ऑपरेशन निकलने के बाद कुकर को खोलकर देख ले चना गलाया नहीं लेकिन इतने में हो जाता है

  2. 2

    फिर टमाटर को काटने पर आज को काट लें धो करके गैस पर कढ़ाई रखनी गर्म होने के लिए उसमें तेल डालें तेल के गर्म होने पर उसमें तेजपत्ता डालना है जीरा डालें हींग डालें फिर प्याज़ को डालकर सुनहरा होने तक भून लें फिर उसमें टमाटर डाल दें गलने के लिए और सभी मसाले ऐड कर दें उसको बराबर चलाते रहें 2 मिनट बाद टमाटर गल जाएंगे

  3. 3

    फिर उसमें उबला हुआ चला डाल दें अगर पानी कम लग रहा है तो थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं अगर ज्यादा है तो चना से निकाल दें और उसको उबाल आने तक उबलने दे फिर गैस को मीडियम फ्लेम पर कर दें और 5 मिनट तक ऐसे ही उबलने है

  4. 4

    फिर गैस को बंद कर दें और ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डाल दें धर्मशाला डाल दें और चला ले हमारे चना खाने के लिए तैयार है आप इनको चावल पूरी पराठा किसी के साथ भी खा सकते हैं बच्चों को तो ज्यादातर चना चावल ही पसंद आते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes