हलवाई स्टाइल आलू परवल की सब्जी Parwal aloo sabji recipe in Hindi

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata

#box
#b
#aloo
#harimirch
शादी- ब्याह और पार्टियों में बनने वाले, आलू परवल की सब्जी का स्वाद ही अलग होता है। उसी ज़ायके का, मजा लेने के लिए, मैंने आज यह हलवाई स्टाइल आलू परवल की सब्जी बनाई है। मेरे घर में तो गरमा- गरम पूरियों और पुलाव के साथ सभी ने इसे खूब इंजॉय किया। आपको भी यह जरूर पसंद आएगी। आइए इसे बनाने का तरीका देखें।

हलवाई स्टाइल आलू परवल की सब्जी Parwal aloo sabji recipe in Hindi

#box
#b
#aloo
#harimirch
शादी- ब्याह और पार्टियों में बनने वाले, आलू परवल की सब्जी का स्वाद ही अलग होता है। उसी ज़ायके का, मजा लेने के लिए, मैंने आज यह हलवाई स्टाइल आलू परवल की सब्जी बनाई है। मेरे घर में तो गरमा- गरम पूरियों और पुलाव के साथ सभी ने इसे खूब इंजॉय किया। आपको भी यह जरूर पसंद आएगी। आइए इसे बनाने का तरीका देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-60 मिनट
4-5 लोग
  1. 4आलू (मध्यम आकार के)
  2. 10-12परवल
  3. 3प्याज(बड़ा)
  4. 1 इंचअदरक
  5. 10-12लहसुन की कली
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1टमाटर
  8. 1/2 कपसरसों का तेल
  9. 2तेजपत्ता
  10. 2लौंग
  11. 2छोटी इलायची
  12. 1 टुकड़ादालचीनी का
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर (या स्वादानुसार)
  14. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला पाउडर
  18. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  19. 2बूँदकेवड़ा एसेंस
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

50-60 मिनट
  1. 1

    परवल का छिलका चक्कू से हल्का सा खुरच कर निकाल लें, पूरा नहीं छिलना है। और चित्र अनुसार चार टुकड़ों में काट लें। आलू उबालकर छील लें। प्याज,अदरक,लहसुन और हरी मिर्च को एक में पीसकर रख लें। टमाटर को भी अलग से पीस लें।

  2. 2

    कड़ाही में तेल गर्म करें। चित्र अनुसार इसमें परवल को सुनहरा भूरा तल कर निकाल लें।

  3. 3

    बचे हुए तेल में खड़े मसाले डालें। अब प्याज़ वाला तैयार किया पेस्ट डाल दे। इसे धीमी आंच पर तेल छोड़ने तक भूनें ।

  4. 4

    जब मसाले तेल छोड़ दें तब, टमाटर का पेस्ट डालें। सभी पिसे मसाले और नमक डालें। फिर इसे धीमी आंच पर तेल छोड़ने तक भूनें।

  5. 5

    उबले आलू को हाथ से तोड़कर भुने मसाले में डालें। इसे भी दो-तीन मिनट भूनें।

  6. 6

    अब फ्राई किए हुए परवल डालें। एक से डेढ़ गिलास पानी डालें। कसूरी मेथी डालें और चलाकर ढक दें।

  7. 7

    जब तेल ऊपर आ जाए तो गैस बंद करें और केवड़ा एसेंस डालें। बहुत ज्यादा पानी नहीं डालना है, लटपटे यानी कि गाढी ग्रेवी ही रखनी है।

  8. 8

    हलवाई स्टाइल परवल आलू की सब्जी तैयार है । इसे गरमा -गरम पूरियों और पुलाव के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes