बेसनी ग्वार फली (besani guar phalli recipe in Hindi)

Parul Rastogi
Parul Rastogi @18march

बेसनी ग्वार फली (besani guar phalli recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घ॔टा।
4 लोग।
  1. 250 ग्रामग्वारफली।
  2. 3 चम्मचबेसन।
  3. 1मुट्ठी मूंगफली दाना।
  4. 1/4 चम्मचअजवाइन,
  5. 1/4 चम्मच हींग
  6. 1/4 चम्मच, लाल मिर्च,
  7. 1/4 चम्मच हल्दी ।
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर ।
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला ।
  10. 1/2 चम्मचखटाई ।
  11. आवश्यकतानुसारधनिया हरी थोडी सी।
  12. 1 चम्मच तेल।

कुकिंग निर्देश

1/2 घ॔टा।
  1. 1

    फली को धो कर तोड ले।मूंगफली को तवे पर भून ले।ठंडा होने र छिलके निकाल कर दर दरा पीस ले।

  2. 2
  3. 3

    फली कुकर मे डाले साथ ही 1/4 कटोरी पानी1/4 चम्मच नमक डाल कर कुकर मे तेज माप भरने तक उबाले।कुकर को 5 मिनट ना खोले।

  4. 4

    उबली फली बरतन मे निकाल ले।ठ॔डा होने दे।

  5. 5

    कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम करे ।अजवाइन, हींग, हल्दी डाले।

  6. 6

    अब फली डाल कर मिलाए ।2मिनट भूने।बेसन भी डाल ले मिला कर हलकी आॅच पर 10 मिनट भून ले।

  7. 7

    सभी मसालेऔर स्वादानुसार नमक डाल कर मिलाए और भूने। पिसी मूंगफली डाल कर मिलाए । धनिया पत्ती डाल कर गर्मागर्म परोसे।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Rastogi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes