मीठी बुंदी (meethi boondi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 1 कपबेेेसन
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 8-10बादाम
  4. 10पिस्ता
  5. 1 चुटकीसोडा
  6. आवश्यकतानुसारकेसर
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    बेसन में पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार करें और १/२ घंटा के लिए ढक कर रख दें
    फिर जब बनानी हो तब इस घोल में सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें।अब आप दूसरी तरफ एक कड़ाही में चीनी और पानी डाल कर उबालें और चाशनी तैयार कर ले । चाशनी में केसर डाल दें। और उबाल लें फिर गैस बंद कर दें
    एक कड़ाही में घी गरम करें और बुंदी बनाने वाले झारे से बुंदी डालें और चम्मच से चलाते रहे

  2. 2

    बुंदी को पलटते हुए फ्राई करें जब बूंदी हल्की ब्राउन हो जाए तब निकाल कर सिधी चाशनी में डाल दें

  3. 3

    जब सारी बूंदी बन जाएं तब चाशनी में एक बार अच्छी तरह मिला लें और फिर एक बाउल में निकाल लें और बादाम पिस्ता से सजा कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes