मीठी बुंदी (meethi boondi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#yo
आज की मेरी स्वीट डिश मीठी बूंदी है। अचानक अगर कोई मेहमान आ जाता है तो आप बहुत सरलता से यह बना सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत कम वस्तुओं की जरूरत है जो घर में हर वक्त मौजूद होती है। यह सिर्फ इन वस्तुओं से बना सकते हैं बेसन चीनी और घी.... बाकी वस्तुएं सजाने के लिए बादाम पिस्ता और केसर होती है

मीठी बुंदी (meethi boondi recipe in Hindi)

#yo
आज की मेरी स्वीट डिश मीठी बूंदी है। अचानक अगर कोई मेहमान आ जाता है तो आप बहुत सरलता से यह बना सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत कम वस्तुओं की जरूरत है जो घर में हर वक्त मौजूद होती है। यह सिर्फ इन वस्तुओं से बना सकते हैं बेसन चीनी और घी.... बाकी वस्तुएं सजाने के लिए बादाम पिस्ता और केसर होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
६ लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 2 कपचीनी
  3. आवश्यकतानुसारघी
  4. 15केसर के धागे
  5. 10बादाम
  6. 15पिस्ता
  7. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    बेसन में ३/४ कप पानी डाल कर गाढ़ा घोल तैयार कर ले और घोल को ६-७ मिनट तक लगातार फेंटते रहे
    घोल को २५ मिनट तक ढक कर रख दें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में चीनी और पानी मिलाकर गैस पर रखें और उसे उबलने दें फिर उसमें केसर और इलायची डाल दें और जब चाशनी पक जाए तब आप अंगुली में लगा कर चेक कर लें की चिपकती है कि नहीं अगर चाशनी चिपकती हो तो समझ लीजिए की चाशनी तैयार है और गैस बंद कर दे
    और यह भी ध्यान रखें की चाशनी गाढ़ी ना हो

  3. 3

    अब एक कढ़ाई मैं घी डाल कर गैस पर रखें जब भी गरम हो जाए तब उस पर बूंदी बनाने वाला झारा रखें और एक एक चम्मच घोल डालते जाए बूंदी अपने आप कढ़ाई में गिरती जाएगी और जब बूंदी फ्राई हो जाए तब निकाल कर तैयार रस में डालते जाए
    इसी तरह सारी बुंदी बना ले

  4. 4

    जब सारी बुंदी बन जाए एक बाउल में निकाल कर बादाम पिस्ता से सजाकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes