कसूरी मेथी दाल(kasuri methi daal recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

अरहर की दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट हैं और हेल्दी भी है इस दाल को एक नहीं बल्कि कई तरहसेसभी जगहों में बनाई जाती है ।

#box #b

कसूरी मेथी दाल(kasuri methi daal recipe in hindi)

अरहर की दाल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट हैं और हेल्दी भी है इस दाल को एक नहीं बल्कि कई तरहसेसभी जगहों में बनाई जाती है ।

#box #b

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअरहर की दाल
  2. 2टमाटर प्यूरी
  3. 1सूखी लाल मिर्च
  4. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  5. 3/4 छोटी चम्मचहींग
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1/2 छोटी चम्मचराई
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  12. 8_10करी पत्ते की पत्तियां
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1 छोटापीस अदरक का कद्दूकस किया हुआ
  15. 1 चम्मचनींबू का रस
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 3/4 कटोरीदेशी घी
  18. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धोकर20मिनट के लिए ढककर रख देते हैं उसके बाद कुकर में दाल, हल्दी, नमक व एक गिलास पानी डालकर 3_4सीटी दिलाते हैं पक जाने पर एक बर्तन में निकाल लेते है ।

  2. 2

    एक प्लेट में सारे मसाले निकाल लेते है और टमाटर को मिक्सी मे पीस लेते हैं ।कढाई में तेल गर्म करके हींग जीरा और हल्दी डालकर टमाटर

  3. 3

    व सभी मसाले डालकर भून लेते हैं भुन जाने पर दाल को डाल कर धीमी आंच मे 2मिनट तक पकाते हैं ।दाल अच्छे से पक जाए तो उसमें कसूरी मेथी (कसूरी मेथी को 5मिनट पहले पानी में फूलने को रख देते हैं)को डाल कर जरूरत के अनुसार पानी मिक्स कर लेते है और 2मिनट के लिए पकाते हैं ।

  4. 4

    दाल सर्व करते समय ऊपर से नींबूका रस व हरी धनिया डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes