साउथ इंडियन स्टाइल करेला(south indian style larela recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#box
#d
#karela
#pyaj
इस समय करेला बाजार में खूब मिल रहा है. आज मैने साउथ इंडियन स्टाइल में खट्टा मीठा करेला बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बना. आप भी ट्राई कीजिये मेरी रेसिपी, आशा है आपको भी बहुत पसंद आएगी।

साउथ इंडियन स्टाइल करेला(south indian style larela recipe in hindi)

#box
#d
#karela
#pyaj
इस समय करेला बाजार में खूब मिल रहा है. आज मैने साउथ इंडियन स्टाइल में खट्टा मीठा करेला बनाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बना. आप भी ट्राई कीजिये मेरी रेसिपी, आशा है आपको भी बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
  1. 2-3 कपकरेला पतली स्लाइस में कटे
  2. 1+1/2कप प्याज़ लम्बाई में कटा
  3. 3 टेबल स्पूनतेल
  4. 8-10करी पत्ता
  5. 1/4 कपमूंगफली के दाने
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 टी स्पूनउड़द दाल(धुली हुई)
  8. 1 टी स्पूनगुड़
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 टी स्पूननमक
  13. 1-2 टेबल स्पूनकच्चे आम का गूदा
  14. गार्निश के लिए -
  15. 1 टेबल स्पूनकटा हरा धनिया
  16. 5-6करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    करेले के लिए सभी सामग्री एक साथ लें लें।

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें, इसमें मूंगफली के दाने भून लें और निकाल लें. अब तेल में उड़द दाल,जीरा और करी पत्ता डालें.

  3. 3

    उड़द दाल गोल्डन हो जाने पर पैन में करेला डालें और तेज आंच पर अच्छे से 2-3 मिनट चलाएं.

  4. 4

    अब करेलों में गुड़ डालकर मिलाएं और ढककर 4-5मिनट के लिए ढककर धीमी आंच पर पकाएं.

  5. 5

    अब कटा प्याज़ डालें और प्याज़ गुलाबी होने तक सौते करें.

  6. 6

    अब सभी सूखे मसाले डालें और 1-2मिनट सौते करें.

  7. 7

    अब कच्चे आम का गूदा डालें और करेलों में मिलाये.

  8. 8

    आखिर में कटी हरी धनिया और करी पत्ता और भुने मूंगफली के दाने मिलाये. गैस बंद कर दें.

  9. 9

    लीजिये साउथ इंडियन स्टाइल के खट्टे मीठे करेला तैयार हैं, इन्हें पूरी, पराठों या चपाती के साथ सर्व कीजिये।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes