मूंग दाल का चीला(moong daal daal cheela recipe in hindi)

Prity
Prity @prityojha
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 100 ग्राममूंग दाल
  2. 1 चमचजीरा
  3. 1 इंचअदरक का टुकडा
  4. 1 चुटकीहिंग्
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 5हरी मिर्च
  7. 1 चमचधनिया पाउडर
  8. 1 चमचगराम मसला
  9. 1 चमचलाल मिर्चा
  10. 1 चमचहल्दी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भीगी हुई मूंग की दाल को मिक्स ई मैं डाल कर उसमें जीरा हींग हरी मिर्च आद्रक नमक डाल कर पेस्ट बना ले

  2. 2

    फिर पेस्ट को एक बर्तन में डाल कर १चमच लाल मिर्च १चमच धनिया पाउडर १चमच गरम मसाला हल्दी डाल कर मिला ले।

  3. 3

    अब तवा को गरम कर ले फिर हल्का सा तेल को तवा पर लग कर मूंग दाल कै मिश्रण को हल्का हाथ से फैलाया दे फिर एक तरफ सिक जाये तो पलट कर सुनहरा होने तक शेक la फिर चटनी सॉस ka साथ खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prity
Prity @prityojha
पर

Similar Recipes