लच्छेदार रबड़ी(lachhedar rabdi recipe in hindi)

Trupti
Trupti @Trups
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ से दो घंटे
दो से चार लोग
  1. 2 लीटरदूध
  2. 5-6 चम्मच चीनी
  3. आवश्यकतानुसारपिस्ता, बादाम, काजू, क्रश किए हुए
  4. स्वाद अनुसारइलाइची पाउडर और केसर

कुकिंग निर्देश

डेढ़ से दो घंटे
  1. 1

    तपेली में दूध गरम करने रखिए

  2. 2

    जैसे उसमे उबाल आता है उसे मिलते जाइए। उसपर की मलाई तपेली के साइड पर जमा करते जाइए। ध्यान रखे की वह जले नही। धीमी से मध्यम आंच पर उबलने दीजिए।

  3. 3

    दूध गाढ़ा होता जायेगा। जब एक चौथाई दूध तपेली में रह जायेगा उसमें चीनी मिला दीजिए।

  4. 4

    चीनी डालने पर दूध को और थोड़ा उबालिए। फिर उसे ठंडा होने रखिए।

  5. 5

    ठंडा होने पर साइड की सारी मलाई खुरेद कर उसमें मिला लीजिए। फ्रिज में ठंडा होने रखिए। सर्व करते समय उसे मेवे से गार्निश करिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti
Trupti @Trups
पर

Similar Recipes