आलू की पूरियां (Aloo ki puriya recipe in hindi)

Neena Panchal
Neena Panchal @NeenaPanchal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 min
4 सर्विंग
  1. 1 कपआटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2उबली आलू
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी धनियापत्ती
  7. 1/4 टीस्पूनहींग
  8. 1/2 टीस्पूननमक
  9. 1/4 टीस्पूनजीरा
  10. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 टीस्पूनहल्दी
  12. 1/4 टीस्पूनसौंफ
  13. 1/4 टीस्पूनअजवाइन
  14. 1/4 टीस्पूनचिली फ्लेक्स
  15. 2 टीस्पूनदेसी घी पूड़ियां तलने के लिए तेल कड़ाही

कुकिंग निर्देश

25 min
  1. 1

    सबसे पहलो आलूओ को छील लें और अदरक को कद्दूकस कर लें.- धनियापत्ती और हरी मिर्च को बारीक काटकर अलग-अलग रख लें.

  2. 2

     अब आलू को भी बारीक कद्दूकस कर लें. - घिसे हुए आलू पर, सूजी, आटा, टीस्पून हींग, नमक, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, सौंफ, अजवाइन चिली फ्लेक्स, अदरक, हरी मिर्च, धनिया और 2 चम्मच देसी घी डालकर अच्छी तरह से मसाला लें ताकि सारे मसाले अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं. 

  3. 3

    बिना पानी डाले अच्छी तरह मिलाते हुए सख्त आटा तैयार कर लें. - आटे को चेक करके देखें कि इससे पूरियां बन जाएंगी या नहीं. अगर आटे में क्रैक्स दिख रहे हों तो इसमें 1 चम्मच पानी डालकर अच्छी फिर से गूंद लें

  4. 4

     आटे को गीले कपड़े से ढककर 15 मिनट के लिए रख दें

  5. 5

    एक पेड़े पर थोड़ा-सा तेल लगाएं और पूरी बेल लें. - तेल अच्छी तरह गर्म हो गया हो तो आंच मीडियम कर दें. - गर्म तेल में पूरियां डालकर सुनहरा होने तक तल लें. - तैयार हैं आलू की पूरियां.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neena Panchal
Neena Panchal @NeenaPanchal
पर

कमैंट्स

Similar Recipes