ड्राई काला चना मसाला (Dry kala chana masala recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rasoi
#dal
काला चना सेहत का खजाना हैं.यह विटामिन ए,बी,सी,डी और के और फाइबर से भरपूर होता हैं. इससे शरीर मजबूत होता हैं,और पाचन क्रिया दुरूस्त रहती हैं.इसको खाने से भरपूर ऊर्जा मिलती हैं .प्रसाद वाले काले चने तो आपने खूब खाएं होंगे ,पर यह ड्राई काला चना मसाला भी बहुत स्वादिष्ट लगता हैं.

ड्राई काला चना मसाला (Dry kala chana masala recipe in hindi)

#rasoi
#dal
काला चना सेहत का खजाना हैं.यह विटामिन ए,बी,सी,डी और के और फाइबर से भरपूर होता हैं. इससे शरीर मजबूत होता हैं,और पाचन क्रिया दुरूस्त रहती हैं.इसको खाने से भरपूर ऊर्जा मिलती हैं .प्रसाद वाले काले चने तो आपने खूब खाएं होंगे ,पर यह ड्राई काला चना मसाला भी बहुत स्वादिष्ट लगता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 25 मिनट
3सर्विंग
  1. 1.5 कपकाला चना
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2कली लहसुन
  7. 1/2 टी स्पूनचना मसाला
  8. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  9. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 टी स्पूनदेगी लाल मिर्च
  12. 1/3 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 1/3 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 टी स्पूनजीरा
  15. 2 चुटकीहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचतेल
  18. आवश्यकता अनुसार बारीक कटी हरी धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

लगभग 25 मिनट
  1. 1

    काले चने को साफ कर धोकर पानी में 4-5 घंटे के लिए भिगो कर रख दें.जब चना फूल जाएं तब कुकर में चना,पानी नमक डालकर 4- 5 सीटी लगाएं. जिससे कि चना ठीक प्रकार से उबल जाए. कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद चने को चेक करें कि वह ठीक प्रकार से पक गए हैं अथवा नहीं.

  2. 2

    प्याज, टमाटर,अदरक, हरी मिर्च को काट लें. लहसुन को छील लें और इन सभी को मिक्सी में बारीक पीस लें.हरी धनिया को भी बारीक काट लें

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म कर उसमें हींग और जीरा डालें जब जीरा फटकने लगे तब उसमें पिसा हुआ मसाला का घोल डालकर किनारे छोड़ने तक पकाएं.जब वह अच्छी प्रकार से पक जाएं तब उसमें सभी सूखे मसालों को डाले और हल्का नमक भी डालें और 1 से 2 मिनट और चलाएं.

  4. 4

    अब मसालों में उबला हुआ चना को मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें. चने को मसाले में 1 से 2 मिनट पकाएं.

  5. 5

    तैयार चने को हरी धनिया से गार्निश करें.अगर चाहे तो बारीक कटे अदरक की लम्बी स्लाइस भी ऊपर से डालें.

  6. 6

    सूखा काला चना मसाला तैयार है गरमा गरम ही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDry Kala Chana Masala