वेजिटेबल पराठा (vegetable paratha recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

बच्चो को सब्जियां खिलाना बहुत मुश्किल होता है। इस वेजिटेबल पराठा के जरिए हम बच्चो को ढेर सारा पौष्टिकता दें सकते है।
#ncw

वेजिटेबल पराठा (vegetable paratha recipe in Hindi)

बच्चो को सब्जियां खिलाना बहुत मुश्किल होता है। इस वेजिटेबल पराठा के जरिए हम बच्चो को ढेर सारा पौष्टिकता दें सकते है।
#ncw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामगेहूँ का आटा
  2. 1 बड़ी कटोरी बारीक कटा हुआ मिक्स सब्जी
  3. 2बड़ा उबला हुआ आलू मैश किया
  4. 2बारीक कटा हुआ प्याज
  5. 4हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  8. 1 चमचधनिया पाउडर
  9. 1 चमचअजवाइन मंगरैला
  10. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    आटे को गुध ले। चौपर की सहायता से सब्जियों को बारीक काट लें और फिर एक कडाही में तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमेजीरा डालकर चटकने दे फिर कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे सब्जी को डालकर धीमी आच पर चलाते हुए थोड़ा सा भुने और फिर उसमे नमक, हल्दी डाल कर मिला ले ।

  2. 2

    मैश किया हुआ आलू डालकर अच्छी तरह से भुन ले फिर उसमे धनिया पाउडर, हरा मिर्च, अजवाइन मंगरैला और धनिया पत्ता डाले। सभी सामग्री को अचछी तरह से मिला ले फिर एक कटोरी में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

  3. 3

    आटे की छोटी छोटी लोइ काट ले फिर गोल रोटी बना ले बीच में मसाला डालकर चारों तरफ से मोड ले।फिर बेल कर गर्म तवे पर डालकर दोनों तरफ़ पलट कर लाल होने तक सेंक ले। इसी तरह से सभी पराठा बना कर रख ले। किसी भी चटनी या सॉस के साथ गरमा गरम सर्व करें।

  4. 4

    ये बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट होती हैं और बच्चो को बहुत पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes