खजूर ड्राई फ्रूटबाइट्स (khajur dry fruits bites recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
15 पीस
  1. 15पीस खजूर
  2. 1 चम्मच सौंफ
  3. 1 चम्मचगुलकंद थोड़ी सी टूटी फ्रूटी
  4. 1/2 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
  5. 1 चम्मचशहद चुटकी भर इलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी रंग बिरंगी सौंफ

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    खजूर को बीच से चीरा लगाकर उसका बीज निकाल दें अलग रख दें

  2. 2

    काजू बादाम पिस्ता को बारीक बारीक काट लें उसमें एक चम्मच गुलकंद क्रश किया हुआ सौफ टूटी फ्रूटी और रंग बिरंगी सौफ मिला ले

  3. 3

    खजूर ड्राई फ्रूट बाइट्स के लिए ड्राई फ्रूट्स को बारीक बारीक काट लें उसमें एक चम्मच शहद तथा एक चुटकी इलायची पाउडर डालकर मिला लें

  4. 4

    आधे खजूर में पान वाला मिश्रण थोड़ा-थोड़ा भरे आधे खजूर में ड्राई फ्रूट शहद वाला मिश्रण भरे

  5. 5

    बढ़िया से खजूर पान बाइट्स तथा खजूर ड्राई फ्रूट बाइट्स खाने के लिए तैयार हैं इस दिवाली मेहमानों को खिलाएं और खुद भी खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes