पनीर स्टफ्ड कुलचे (paneer stuffed kulche recipe in Hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

#2022 #w1
पनीर, स्वीटकॉर्न

पनीर स्टफ्ड कुलचे (paneer stuffed kulche recipe in Hindi)

#2022 #w1
पनीर, स्वीटकॉर्न

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२लोग
  1. 100 ग्राम पनीर
  2. 1पकैट कुलचे
  3. 1प्याज मिडियम साइज बारीक कटा हुआ
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 4-5 चम्मच स्वीटकॉर्न उबले हुए
  7. स्वादानुसार नमक , काला नमक
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार टमेटो सॉस
  12. आवश्यकतानुसार मियोमीज वेज
  13. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए अमूल बटर

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    पनीर को कस लें और प्याज़ टमाटर हरी मिर्च बारीक काट लें और स्वीटकॉर्न उबाल लें।

  2. 2

    अब एक प्लेट में कसा हुआ पनीर बारीक कटा हुआ प्याज़ हरी मिर्च टमाटर स्वीटकॉर्न डालकर अच्छी तरह से मिलाये और सारे मसाले डाल दें और अच्छी तरह से मिलाये और एक मिश्रण तैयार कर लें।

  3. 3

    अब २ कुल्लचे लें एक पर टमेटो सॉस लगाये और दूसरे पर वेज मेयोमीज लगाये और पनीर की सटफीग भर दें

  4. 4

    अब नान स्टिक तवे को गरम कर लें और उस पर १/२ चम्मच बटर‌ डाल दें और तैयार कुल्चे को शेक ले दोनों तरफ अच्छे तरह से बटर लगा कर हल्का सुनहरा होने तक शेक ले

  5. 5

    लीजिए आपके गर्म गर्म स्टफ्ड कुल्लचे तैयार है गरम गरम चाय, काफी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes