मूली के मुठिये (mooli ke muthiye recipe in Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#2021
#वीक7पोस्ट2
#मूली
#मूली के मुठिये
सर्दियों के मौसम में ताजा ताजा मूली के मुठिये बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।आप भी इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें आप को बहुत पसंद आएगी।

मूली के मुठिये (mooli ke muthiye recipe in Hindi)

#2021
#वीक7पोस्ट2
#मूली
#मूली के मुठिये
सर्दियों के मौसम में ताजा ताजा मूली के मुठिये बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।आप भी इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें आप को बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40- 45 मिनट
4-5 लोग
  1. 2 मीडियम साइज़ मूली
  2. 2 कपबारीक कटी हुई मूली की पत्ती
  3. 1/2 कपमोटा गेहूं का आटा
  4. 1/2 कपबारीक गेहूं का आटा
  5. 1/4 कपबेसन
  6. 1/4 कपचावल का आटा
  7. 2 चम्मचअदरक और हरी मिर्च का पेस्ट
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 कपबारीक कटी हुई हरी धनिया
  15. 1 चम्मचशक्कर
  16. 1नींबू का रस
  17. 1 चम्मचराई
  18. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. 8-10करी पत्ता
  21. 4-5 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40- 45 मिनट
  1. 1

    मूली का छिलका उतारकर धोले और कद्दूकस कर लें।मूली की पत्तियों को भी धो कर बारीक काट लें।

  2. 2

    अब इस में सभी आटे और सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिला लें स्वादानुसार नमक और 2चम्मच तेल,अदरक, मिर्च की पेस्ट,अजवाइनऔर शक्कर डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और सॉफ्ट आटा गूंथ लें जरूरत हो तभी पानी डाले ।मूली की पानी से ही आटा गूंथ लें।अब एक गैस पर स्टीमर में पानी डाल कर गरम करने रखे।

  3. 3

    हाथों में तेल लगा कर लंबे लंबे रोल शेप में मुठिये बना लें और तेल से चिकनी करी हुई प्लेट या फिर चलनी में रख कर स्टीमर में रख दें।15-20 मिनट के लिए मीडियम आंच पर स्टीम में पकाएं छूरी डालकर चेक कर लें कि मुठिये पूरी तरह से पके के नहीं।मूली के मुठिये पक जाए तो इन्हे स्टीमर में से बाहर निकल कर अच्छी तरह से ठंडा होने दे।

  4. 4

    मुठिये पूरी तरह से ठंडे हो जाए तब इन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें और एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें हींग, राई,कड़ी पत्ते और सफेद तिल डाल कर बघार बनाएं।

  5. 5

    अब इसमें मूली के मुठिये डाल दें अपर से थोड़ी से लाल मिर्च पाउडर,और चाट मसाला और हल्का सा नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें ।अब नींबू का रस डाल दें और 5-7 मिनट तक भूनें ताकि मूली के मुठिये हल्के ब्राउन रंग के न हो जाए।

  6. 6

    बारीक कटी हुई हरी धनिया डाल दे ।मूली के मुठिये तैयार है इन्हे किसी भी सॉस हा फिर हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes