टमाटर की पार्टी वाली मीठी चटनी(tamatar ki party meethi chutney recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#NSW #Tamatarchutney :—आ गया,आ गया , आ गया सर्दियों की शान ,और आलू पराठा की जान। दोस्तों चटनी तो हम रोज़ ही तरह -तरह-तरह की खाते हैं।परंतु टमाटर की कुछ खट्टी- कुछ मीठी, स्वादिष्ट चटनी,जिसकी बात ही अलग है। और हम सभी बहुत पसन्द करतें हैं। लेकिन क्या आपको पत्ता है कि टमाटर मे सेहत के साथ, हमारे सौन्दर्य की भी ख्याल रखती हैं यह टमाटर। असमानय गुणों से भरपूर टमाटर मे विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती हैं जो हमारे आखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही हड्डियों और दाँतो को मजबूत बनाती हैं। रोज़ सुबह खाली पेट टमाटर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर, वजन घटाने में, कैंसर से बचाव करतीं हैं। जी हां दोस्तों मैं मेरी यह लाईन पढ़ कर आप सोच रहे होंगे कि भला सुबह-सुबह खाली पेट टमाटर कौन खाता है? चौकिए नहीं दोस्तों जितना ही सब्जी और बिभिन्न प्रकार की व्यंजनों मे प्रयोग किया जाता है और इसके उपयोग से भोजन जायकेदार हो जाती हैं उतना ही गुणों का भंडार टमाटर ब्यूटी पार्लर और जिम की खर्च पर नियंत्रण भी करती है। इसका उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है ।टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपेन, विटामिन और पोटैशियम की मात्रा भरपुर होती हैं और केलोस्ट्रौल लेवल कम कर ,बढती वजन घटाने में सहायक होती है। तो है ना दोस्तों कमाल की चीज़ टमाटर। वैसे टमाटर को सब्जी के साथ पकाने के अलावे, इसका उपयोग विशेष रूप से सलाद, चटनी, कड़ी, जैम,सुप, जूस आदि में किया जाता है ।मैने चटनी बनाई है इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

टमाटर की पार्टी वाली मीठी चटनी(tamatar ki party meethi chutney recipe in hindi)

#NSW #Tamatarchutney :—आ गया,आ गया , आ गया सर्दियों की शान ,और आलू पराठा की जान। दोस्तों चटनी तो हम रोज़ ही तरह -तरह-तरह की खाते हैं।परंतु टमाटर की कुछ खट्टी- कुछ मीठी, स्वादिष्ट चटनी,जिसकी बात ही अलग है। और हम सभी बहुत पसन्द करतें हैं। लेकिन क्या आपको पत्ता है कि टमाटर मे सेहत के साथ, हमारे सौन्दर्य की भी ख्याल रखती हैं यह टमाटर। असमानय गुणों से भरपूर टमाटर मे विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती हैं जो हमारे आखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही हड्डियों और दाँतो को मजबूत बनाती हैं। रोज़ सुबह खाली पेट टमाटर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर, वजन घटाने में, कैंसर से बचाव करतीं हैं। जी हां दोस्तों मैं मेरी यह लाईन पढ़ कर आप सोच रहे होंगे कि भला सुबह-सुबह खाली पेट टमाटर कौन खाता है? चौकिए नहीं दोस्तों जितना ही सब्जी और बिभिन्न प्रकार की व्यंजनों मे प्रयोग किया जाता है और इसके उपयोग से भोजन जायकेदार हो जाती हैं उतना ही गुणों का भंडार टमाटर ब्यूटी पार्लर और जिम की खर्च पर नियंत्रण भी करती है। इसका उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है ।टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपेन, विटामिन और पोटैशियम की मात्रा भरपुर होती हैं और केलोस्ट्रौल लेवल कम कर ,बढती वजन घटाने में सहायक होती है। तो है ना दोस्तों कमाल की चीज़ टमाटर। वैसे टमाटर को सब्जी के साथ पकाने के अलावे, इसका उपयोग विशेष रूप से सलाद, चटनी, कड़ी, जैम,सुप, जूस आदि में किया जाता है ।मैने चटनी बनाई है इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 1 किलोलाल बडे आकार के टमाटर
  2. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  3. आवश्कता के अनुसार घी
  4. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  5. 1/2 कपचीनी
  6. स्वादानुसार गुड़
  7. 2सुखे लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  9. 2-3कुटी हुई इलायची
  10. 1/2 छोटी चम्मचगोल्की-जीरा पाउडर
  11. 1 चम्मचएवरेस्ट का तीखा लाल मिर्च पाउडर
  12. 2-3 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से धो कर चीरा लगा ले और कुकर में डाले।पानी और नमक डाल कर दो से तीन सिटी लगा कर उबाल ले।

  2. 2

    अब कराही में घी गर्म करें और मिर्च, जीरा डाल कर चटकने दें फिर उबले हुए टमाटर डाले ।

  3. 3

    अब चीनी, गुड़ डाले। मैंने अलग से पानी का इस्तेमाल नहीं किया कयोंकि टमाटर को उबालते वक्त हमनें नमक डाला था, जिसके कारण टमाटर से सारे पानी निकल जाती हैं।

  4. 4

    अब गोल्की - जीरा पाउडर और मिर्च पाउडर डाल कर मिला ले और इस समय गैस की फलेम मीडियम रखें। अब क्सूरी मेथी डाल कर मिला ले ।आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूटस और मखाना भी डाल सकते हैं।

  5. 5

    जब चटनी गाढ़ी हो तो गैस बंद कर बारीक कटी हुई धनिया पत्ता डाल कर मिला ले और किसी दुसरे बर्तन में निकाल ले ।

  6. 6

    यह चटनी को हफ्ते भर स्टोर करे और पकौड़े, पूरी, रोटि और आलू के परांठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes