मटर की स्पाइसी घुघरी (matar ki spicy gughri recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#rg1
सर्दियों के दिनों में हरी मटर खाने का अपना एक अलग ही अंदाज है नाश्ते ब चाय के साथ खाने में बड़ी स्वादिष्ट लगती है झटपट बन कर तैयार होती है इस में पड़ा हुआ क्रिस्पी पोहा इसके स्वाद को दोगुना कर देता है यह उत्तर प्रदेश की बनने वाली एक खास डिश है। आईए देखे झटपट किस प्रकार से बंन कर तैयार होती है

मटर की स्पाइसी घुघरी (matar ki spicy gughri recipe in Hindi)

#rg1
सर्दियों के दिनों में हरी मटर खाने का अपना एक अलग ही अंदाज है नाश्ते ब चाय के साथ खाने में बड़ी स्वादिष्ट लगती है झटपट बन कर तैयार होती है इस में पड़ा हुआ क्रिस्पी पोहा इसके स्वाद को दोगुना कर देता है यह उत्तर प्रदेश की बनने वाली एक खास डिश है। आईए देखे झटपट किस प्रकार से बंन कर तैयार होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1किलो मीटर के गाने
  2. 1 इंचअदरक
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचअमचूर
  5. 1 कटोरीपोहा
  6. आवश्यकता अनुसार हरी चटनी
  7. आवश्यक्तानुसारधनिया की पत्ती
  8. 1/2 चम्मचइच्छा हो तो चीनी
  9. आवश्यकतानुसार तेल
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर के दानों को छीन ले फिर उसको एक बर्तन में धो लें अदरक हरी मिर्च महीन महीन काट ले गैस में कुकर गर्म करें उसमें हींग जीरा अदरक हरी मिर्च तड़का है

  2. 2

    फिर उसमें थोड़ी भी मटन डालें नमक लाल मिर्च हल्की सी चीनी डालकर उसको चलाएं और फिर कुकर बंद कर दे दो विशाल आने पर गैस बंद कर दे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें चिड़वा घूमने चोरी चटपटे स्पाइसी चटनी पीसने कुकर ठंडा होने पर ऊपर से अमचूर व धनिया की पत्ती डालें

  4. 4

    प्लेट में पहले मटर रखें फिर चटनी डाले उसके बाद ऊपर से पृथ्वी चिड़वा डालें अब इसको मिलाकर सर्व करें आपका चटपटा स्पाइसी मटर गूगली तैयार है इसे अब ब्रेकफास्ट मे यह शाम को स्नैक्सके समय ले सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes