शलगम पत्ता और दाल करी (shalgam patta aur dal curry recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#WS1

आमतौर पर दाल पालक या दाल लौकी सभी के घरों मेन बनाई जाती है आज में बनाने जा रही हूँ दाल के साथ शलगम के पत्ते को मिला कर एक करी जिसके साथ मैंने थोड़ी गाजर को भी मिलाया है।
शलगम के पत्ते से दाल करी का रंग भी बहुत सुंदर आया है साथ ही दाल के स्वाद और पौष्टिकता में भी बढ़ावा हुया है।

शलगम पत्ता और दाल करी (shalgam patta aur dal curry recipe in Hindi)

#WS1

आमतौर पर दाल पालक या दाल लौकी सभी के घरों मेन बनाई जाती है आज में बनाने जा रही हूँ दाल के साथ शलगम के पत्ते को मिला कर एक करी जिसके साथ मैंने थोड़ी गाजर को भी मिलाया है।
शलगम के पत्ते से दाल करी का रंग भी बहुत सुंदर आया है साथ ही दाल के स्वाद और पौष्टिकता में भी बढ़ावा हुया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-२० मिनिट
  1. 300 ग्रामशलगम के पत्ते बारीक कटे
  2. 2गाजर बारीक कटी
  3. 2 कटोरी उबली हुई अरहर की दाल
  4. 2 बड़े टमाटर
  5. 1-2 चम्मच पंच फ़ोरन
  6. २ चम्मच घी
  7. 1/4 चम्मच हींग
  8. 1/4 चम्मच हल्दी
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  10. 1 चम्मच पिसा धनिया
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1 नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

२५-२० मिनिट
  1. 1

    दाल को थोड़ी हल्दीऔर नमक डाल कर उबाल ले।
    एक दूसरे बरतन में गाजर, शलगम के पत्ते और टमाटर को एक गिलास पानी और थोड़ा नमक डाल कर बहुत अच्छी तरह से मसाला जाने तक पका लें।

  2. 2

    एक पैन मेन तेल गरम करें और उसमें पंच फ़ोरन डाल दें साथ में हींग भी डाल दें।
    अब पकी सब्ज़ियाँ डाल कर अच्छी तरह से मिल दें।

  3. 3

    Sabhi मसाले और आवश्यकतानुसार नमक डाल दें।
    ऐब उबाली हुईं अरहर डाल कर २-३ मिनिट उबाल कर आँच बैंड कर दें और नींबू का रस डाल दें।

  4. 4

    गरमा गरम चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes