मूंग दाल बड़ी की सब्जी (moong dal vadi ki sabzi recipe in Hindi)

Amaira Khaan
Amaira Khaan @AmairaKhaan

मूंग दाल बड़ी की सब्जी #IMBF

मूंग दाल बड़ी की सब्जी (moong dal vadi ki sabzi recipe in Hindi)

मूंग दाल बड़ी की सब्जी #IMBF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 30 मिनट
पांच लोग
  1. 200 ग्राममूंग की दाल
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. आवश्कतानुसारतलने के लिए तेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मच राई जीरा मिक्स
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  10. 2 चुटकीहींग
  11. 2छोटे उबले हुए आलू
  12. 2हरी मिर्च
  13. 1 टुकड़ाअदरक
  14. 4लहसुन की कलियां
  15. आवश्यकतानुसारसूखा धनिया

कुकिंग निर्देश

25 30 मिनट
  1. 1

    बड़ी की सब्जी बनाने से पहले मूंग की दाल को दो-तीन घंटे के लिए भिगो दें। फिर इसे मिक्सी में दरादर पीस लें। अब इसे 10 मिनट के लिए ढक दें। फिर इसमें स्वादानुसार नमक, हींग डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब इसे छोटे बॉल के आकार में तेल में डालें। और इसे डीप फ्राई करें। अब मिकसी में टमाटर, प्याज, अदरक, लहसुन,हरी मिर्च डालकर इसका माहीन पेस्ट बना लें।

  3. 3

    दो चम्मच कढ़ाई में तेल डालकर उसे गर्म करें। फिर 1 सेकंड के लिए राई जीरा डाल कर फ्ई करें। फिर इसमें तैयार किया गया महीन पेस्ट इसमें डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे 2 मिनट के लिए पकाएं। फिर उसमें सूखा धनिया, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें ग्रेवी के अनुसार पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करें। एक उबाल आने के बाद इसमें मैश किए आलू डाल दें। सवादानुसार नमक डाल दें।

  4. 4

    अब इसमें तली गई सब बड़ी को डाल कर अच्छे से मिक्स करें। सजावट के लिए इसके ऊपर हरा धनिया डालें। अब आपकी मूंग दाल बड़ी की सब्जी तैयार है। यह एक हैल्दी सब्जी है ।आप इसे जरूर बनायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amaira Khaan
Amaira Khaan @AmairaKhaan
पर

कमैंट्स

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
Dear aap ne meri respi or pik ko chura ke ku dala h aapna khud bnana chaiye respi na kisi ki chura ke

Similar Recipes