मूंग दाल मसाला वडी की सब्जी(moong dal masala vadi ki sabzi recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Sc #week2 मूंग दाल मसाला वडी की सब्जी रेसपी के बारे में यह गुजरात और राजस्थान की रेसिपी है। परन्तु अब ये पूरे भारत में ही प्रचलित है ये मेरी नानी मां की रेसिपी है । वह बहुत बनाती थी ।इसे एक बार खाओ गे तो खाते रहे जाओगे तो देखे इस की रेसिपी :-

मूंग दाल मसाला वडी की सब्जी(moong dal masala vadi ki sabzi recipe in hindi)

#Sc #week2 मूंग दाल मसाला वडी की सब्जी रेसपी के बारे में यह गुजरात और राजस्थान की रेसिपी है। परन्तु अब ये पूरे भारत में ही प्रचलित है ये मेरी नानी मां की रेसिपी है । वह बहुत बनाती थी ।इसे एक बार खाओ गे तो खाते रहे जाओगे तो देखे इस की रेसिपी :-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 1मूंग दाल की वडी (मसाले वाली)
  2. 2छोटे या मीडियम आलू कटे हुये
  3. 2-3मीडियम साइज के प्याज़ का पेस्ट
  4. 2टमाटर बडे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 2चम्मचे सरसों तेल
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2 छोटी चम्मचधनिया
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. कटोरीधनिया पत्ती कटी हुई छोटी आधी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई लें उसमें १ बड़ा चम्मच तेल डालकर वडी को लाल होने तक भूनें। और निकाल लें । और ठंडा होने पर उन्हें छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।अब उसी कढ़ाई में और एक चम्मच तेल डालकर गरम करें गरम हो जाये तो उस में फिर हींग डाले और साथ ही फिर पिसा हुआ प्याज़ डालकर अच्छी तरह से रंगत बदल जाने तक भूनें। अब लहसुन और अदरक की पेस्ट डाले और अच्छे से भूनें।

  2. 2

    अब उस में उपर बताये हुए मसाले और नमक मिलाकर हिलाये थोड़ी देर बाद टमाटर को थोड़ा मोटा पीसकर डाले थोड़ी देर पकाये बीच बीच में हिलाये ताकि वे चिपके नहीं ।
    और अच्छे से भुन जाये अच्छे से भुनने के लिये थोड़ा सा पानी डालें और कच्चापन निकल जाने तक भुनें

  3. 3

    जब मासाले भुनने वाली सोंधी सी महक आ रही हो और तेल मसाले अलग हो रहा हो तो समझ लेना चाहिये कि मसाला अच्छे से भुन गया है।अब इसमें मे भूनी हुई वडी और कटे हुये आलू डालकर अच्छी तरह से मिलादें।

  4. 4

    और इसे आलू गलने तक और सब कुछ अच्छे मिक्स हो जाने तक पकाये। फिर पक जाये तो धनिया पत्ती काट कर डाले। फिर बाउल में निकाल के रोटी या पराठे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes