लौकी का बचका (lauki ka bachka recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#BHR
#Bajka
हमारे बिहार में बचका खाने के लिए समय या त्योहार का नहीं बस खाने का मन करना चाहिए कि घर मे रखें आलू,बैंगन ,पत्तेदार साग ,फुला चना और न हो कुछ तो लौकी काटकर बेसन घोलें और झटपट से बजका तैयार हो गया ।दोपहर के भोजन में भात ,दाल और तरकारी ( हरी सब्जियां ) के साथ साइड डिश के रूप में या शाम के समय चाय के साथ एपिटाइजर की तरह ।लौकी की पौष्टिकता और बेंसन और मसाले का स्वाद इसे वेहद लजीज व्यंजन बनातीं हैं ।वैसे तो छठ महापर्व के पारण के दिन अनिवार्य रूप से घरों में बनाई जाती है पर मुझे यह बहुत पसंद है इसलिए जब मन करता है बना लिया करतीं हूं ।

लौकी का बचका (lauki ka bachka recipe in Hindi)

#BHR
#Bajka
हमारे बिहार में बचका खाने के लिए समय या त्योहार का नहीं बस खाने का मन करना चाहिए कि घर मे रखें आलू,बैंगन ,पत्तेदार साग ,फुला चना और न हो कुछ तो लौकी काटकर बेसन घोलें और झटपट से बजका तैयार हो गया ।दोपहर के भोजन में भात ,दाल और तरकारी ( हरी सब्जियां ) के साथ साइड डिश के रूप में या शाम के समय चाय के साथ एपिटाइजर की तरह ।लौकी की पौष्टिकता और बेंसन और मसाले का स्वाद इसे वेहद लजीज व्यंजन बनातीं हैं ।वैसे तो छठ महापर्व के पारण के दिन अनिवार्य रूप से घरों में बनाई जाती है पर मुझे यह बहुत पसंद है इसलिए जब मन करता है बना लिया करतीं हूं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट ।
12 पीस
  1. 1/2खीच्चा (पतला बिना बीज का) लौकी ।
  2. 1 कपबेंसन ।
  3. 1बडे़चावल का आटा
  4. 1/2-1/2 चम्मच लाल मिर्च, हल्दी,धनिया,जीरा,काली मिर्च पा0
  5. 1/4 चम्मच हींग ।
  6. 1/4 चम्मचअजवाइन मंगरैला ।
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए सरसों तेल
  9. 1 कटोरीहरी चटनी ।

कुकिंग निर्देश

25 मिनट ।
  1. 1

    एक बडे़ बर्तन में बेंसन,चावल आटा और सभी मसाले डाल कर अच्छी तरह फेंटकर बचका के लिए घोल तैयार करें और लौकी को छिलकर गोल गोल चक्का काटकर पानी में डाल दें ।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर कडा़ही में तेल गर्म करें और बेंसन में नमक और गरम तेल 1चम्मच डाल कर मिक्स करें । फिर लौकी के चक्के को बेंसन मे डाल कर अच्छी तरह से बेसन मे लपेटकर तेल मे डाल कर तले ।

  3. 3

    फिर उलट पलट कर सुनहरा होने तक तलकर चटनी के साथ गरमागरम बजके को चावल के साथ या स्नैक्स के तौर पर चाय के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes