दही गुजिया (Dahi Gujiya recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#DD2
#fm2
उत्तर प्रदेश की ट्रेडिशनल रेसिपी में दही गुजिया का नाम सबसे पहले आता है। घर में कोई भी त्योहार हो या कोई भी अवसर हो, यह जर्रो बनाई जाती है। यह कहने में बहुत ही स्वादिष्ट और बहुत ही सॉफ्ट होती है।चाहे इसे खाने के पहले, या खाने के साथ या खाने के बाद सर्व करे यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

दही गुजिया (Dahi Gujiya recipe in Hindi)

#DD2
#fm2
उत्तर प्रदेश की ट्रेडिशनल रेसिपी में दही गुजिया का नाम सबसे पहले आता है। घर में कोई भी त्योहार हो या कोई भी अवसर हो, यह जर्रो बनाई जाती है। यह कहने में बहुत ही स्वादिष्ट और बहुत ही सॉफ्ट होती है।चाहे इसे खाने के पहले, या खाने के साथ या खाने के बाद सर्व करे यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपधुली उड़द दाल
  2. 1/2 कपमूंग धुली दाल
  3. 1/2 किलोताजा दही
  4. आवश्यकतानुसार तेल टालने के लिए
  5. स्वाद अनुसारभुना जीरा पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारखट्टी मीठी इमली की चटनी
  9. 2 छोटी चम्मचशक्कर
  10. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  11. आवश्यकतानुसारचिरोंजी, किश्मिश और काजू (अवश्यकता अनुसार)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दही गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और मूंग दाल को 6 से 7 घंटे के लिए पानी में भिगो देंगे। इसके बाद दोनों दालों को थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मिक्सी में बारीक पीस लेंगे। अब दाल में थोड़ा था गरम तेल डालकर दाल को अच्छी तरह फैट लेंगे। जिससे डाल बिल्कुल हल्की और फूली फूली हो जायेगी । अब एक कढ़ाही में तेल गरम करेंगे। इसके बाद एक कटोरी के उपर एक कपड़े को गीला करके लगाएंगे। इसके ऊपर थोड़ा सी दाल रखेंगे और दाल को कटोरी आकार में फैला देंगे।

  2. 2

    अब इसके ऊपर चिरोंजी, काजू और किशमिश रखेंगे। अब एक तरफ़ से कपड़े को पलट देंगे जिससे दाल गुजिया का शेप के लेगी।

  3. 3

    अब हाथ को गीला करेंगे और धीरे से गुजिया को हाथ पे लेकर गरम तेल में डाल देंगे।

  4. 4

    इस तरह से सारी गुजिया बनाकर तैयार कर लें।अब गुनगुने पानी में नमक डाले और गुजिया को गरम पानी में डाल देंगे।अब गुजिया के लिए दही तैयार करे। एक बरतन में ताजा दही लेंगे और दही को अच्छी तरह फैट लें। अब इसमें नमक, भुना जीता पाउडर और शक्कर मिला दें।दही की कंसिस्टेंसी एकदम क्रीमी और गाड़ी होनी चाहिए। इसके लिए दही में पानी की जगह थोड़ा सा दूध डाल लें।अब 3 से 4 गुजिया को दही में डाले।

  5. 5

    अब एक प्लेट लें उसमे दही गुजिया रखे ऊपर से थोड़ा दही और डाले और इमली की खट्टी चटनी डाले। अब लाल मिर्च और नमक भुरक दें और हरे धनिया से सजादें।इस तरह से दही गुजिया बनाकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes