कांजी बड़े (kanji vade recipe in Hindi)

Nimarta das
Nimarta das @cook_35377643
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 कपमूंग दाल धुली
  2. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिये
  3. कांजी के लिये मसाला
  4. 2 चम्मच राई
  5. 1 चम्मच नमक
  6. 1 चम्मचजीरा पीसा
  7. 1 चम्मच हल्दी
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 चम्मचकाला नमक
  10. 2 चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कांजी का पानी बना कर रखे, 2दिन पहले बना दे ।1जग मे उबाल कर ठण्डा कर ले उसमे ये मसाले डाले,राई दाल,नमक,जीरा,हींग,हलदी,लाल मिर्च,काला नमक ।ये मसाले डाल कर रख दे ।

  2. 2

    मूंग दाल को धो कर 3घण्टे भीगा दे ।फिर पीस ले ।पानी बिलकुल न डाले ।
    बड़े मे नमक और लाल मिर्च डाले,और 1चमच आटा मिलाये ।

  3. 3

    फिर तल ले फिर पानी मे डाल दे ।10 मिनट पानी मे रहने दे फिर निकाल कर कांजी के पानी मे डाल दे ।फ्रिज मे रखे ठण्डा खाये । ये बहुत ही स्वादिष्ट और पाचन के लिये भी अच्छी होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nimarta das
Nimarta das @cook_35377643
पर

Similar Recipes