कांजी बड़ा

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#Holi24
#Holi स्पेशल
कांजी उत्तर भारत का वसंत ऋतु का सर्वाधिक लोकप्रिय पेय है खासकर होली के अवसर पर बनाया जाने वाला एक विशेष व्यंजन है आज मैं आप सबके लिए परंपरागत कांजी के बड़े की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह स्वाद में चटपटा और पेट के लिए स्वास्थ्य वर्धक होता है यह प्रायः लाल गाजर काली गाजर और चुकंदर से भी बनाया जाता है

कांजी बड़ा

#Holi24
#Holi स्पेशल
कांजी उत्तर भारत का वसंत ऋतु का सर्वाधिक लोकप्रिय पेय है खासकर होली के अवसर पर बनाया जाने वाला एक विशेष व्यंजन है आज मैं आप सबके लिए परंपरागत कांजी के बड़े की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह स्वाद में चटपटा और पेट के लिए स्वास्थ्य वर्धक होता है यह प्रायः लाल गाजर काली गाजर और चुकंदर से भी बनाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट्स
30 बड़े
  1. 250 ग्रामधुली उड़द दाल
  2. 50 ग्रामराई
  3. 10 ग्रामहींग
  4. कांजी के पानी के लिए 2 लीटर पानी उबाल कर ठंडा किया हुआ
  5. बड़े तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. सर्विंग के समय ऊपर से डालने के लिए थोड़ा काला नमक भुना पीसा जीरा व कुटी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट्स
  1. 1

    सर्वप्रथम 250 ग्राम धुली उड़द दाल को कई बार पानी से धोकर साफ करके 5 या 6 घंटे के लिए भिगो दें फिर उसका पानी निकालकर फूड प्रोसेसर में गाढ़ी गाढ़ी पीस लें

  2. 2

    अब इस पिसी हुई दाल को हाथ से या हैंड मिक्सर से खूब फेंटे जिससे यह हल्की हो जाए यह अगर एक कटोरी पानी में थोड़ी सी डालेंगे तो ऊपर तैर जायेगी

  3. 3

    अब गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल चढ़ाएं जब तेल गरम हो जाए तो गोल गोल बड़े बनाकर बीच में छेद करके ऑयल में डालते जाएं और मध्यम आंच पर उलटते पलटते दोनो ओर से सुनहरा होने तक तल लें

  4. 4

    इसी प्रकार सारे बड़े तल कर एक प्लेट में निकाल लें अब राई हींग को पीस कर पाउडर बना लें फिर एक बड़े कांच के जार में उबला हुआ पानी डालें इसमें पिसी हुई राई हींग और स्वादानुसार नमक मिलाएं फिर सारे बड़े इस पानी में भिगो दें और ऊपर से जार का ढक्कन बंद कर दें

  5. 5

    रोज़ जार को हिलाते रहें दो तीन दिन में यह फर्मेंट हो जायेगा सर्विंग के समय कांच की प्यालियों में कांजी का बड़ा रख कर ऊपर से कांजी का पानी डालकर तथा काला नमक भुना पिसा जीरा व मिर्च

  6. 6

    सर्विंग के समय कांच की प्यालियों में कांजी का बड़ा रख कर ऊपर से कांजी का पानी डालकर तथा काला नमक भुना पिसा जीरा व लाल मिर्च पाउडर डालकर मेहमानों को सर्व करें

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes