सफेद कद्दू की सब्जी (White Pumpkin Sabji recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
सफेद कद्दू (Andhra Pradesh)
गुणों का खजाना. पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होने से वजन कम करने में मदद करता है. पोटेशियम कैल्शियम विटामिन ए और सी जैसे शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है. आज मैने इसकी सहलाई से बननेवाली स्वादिष्ट सब्जी बनाई है.

सफेद कद्दू की सब्जी (White Pumpkin Sabji recipe in Hindi)

#ga24
सफेद कद्दू (Andhra Pradesh)
गुणों का खजाना. पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होने से वजन कम करने में मदद करता है. पोटेशियम कैल्शियम विटामिन ए और सी जैसे शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है. आज मैने इसकी सहलाई से बननेवाली स्वादिष्ट सब्जी बनाई है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 300 ग्रामसफेद कद्दू
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  4. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  5. 1 बड़ा चम्मचगुड़
  6. 1 छोटा चम्मचअमचूर
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचनमक (स्वाद अनुसार)
  11. पीसा हुआ मसाला:
  12. 1प्याज
  13. 1हरी मिर्च
  14. 1/2" अदरक
  15. 2कली लहसुन
  16. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मिक्सी के जार में प्याज़ काटकर डालें. उसमे हरी मिर्च अदरक और लहसुन डालकर पीस ले अब उसमे टमाटर डालकर पीसे.

  2. 2

    सफेद कद्दू को छील ले उसके बीज निकाल ले. अब छोटे टुकड़े काट ले.

  3. 3

    कड़ाई में तेल गरम करने रखें उसमें जीरा डालें जीरा फूल जाए तब हींग डाले पीसा हुआ मसाला डालकर मध्यम आंच पर तेल छुटने तक भूने. अब हल्दी मिर्ची नमक और धनिया डालकर 1 मिनट भुने.

  4. 4

    अब कद्दू डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट भुने. अब आधा कप पानी डालकर धीमी आंच पर ढककर सब्जी गलने तक पकाएं.

  5. 5

    अब गुड़ और अमचूर डालकर अच्छे से मिला ले. 1 मिनट ढक कर पका ले अब गैस बंद कर ले.

  6. 6

    सब्जी तैयार है रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes