अरहर दाल कच्चे आम वाली (arhar dal kacche aam wali recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1बड़ा कच्चा आम
  3. 1/2हल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  7. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचघी तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को काट कर छोटे छोटे टुकड़े मे काट ले।दाल को 3से4 बार अच्छी तरह से धो ले।4 कटोरी पानी डाल कर कूकर को गैस पर रख दें। उबाल आने पर दाल के झाग निकाल कर फेंक दें।

  2. 2

    नमक स्वादानुसार डालें।1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, हींग, मेथी दाना, और आम दाल में डाल कर कूकर को बंद कर दें।

  3. 3

    तड़के के लिए घी गर्म करके उसमें जीरा डाल दें, गैस को बंद कर दें और फिर लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाएं मिर्च जले नहीं। दाल के ऊपर तड़का लगा (डाल) दे।

  4. 4

    ऊपर से थोड़ा सा हरा धनिया काट कर डाल दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes