मटर पुलाव(matar pulao recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#jmc #week2

बच्चों को टिफ़िन में मटर पुलाव बना कर दिया जाए तो बच्चे बहुत ही शौक़ से इसे खाते है ।
सुबह की जल्दबाज़ी में इसको बनाना भी बहुत ही आसान है।

मटर पुलाव(matar pulao recipe in hindi)

#jmc #week2

बच्चों को टिफ़िन में मटर पुलाव बना कर दिया जाए तो बच्चे बहुत ही शौक़ से इसे खाते है ।
सुबह की जल्दबाज़ी में इसको बनाना भी बहुत ही आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  3. १/२ चम्मच ज़ीरा
  4. २-३ काली मिर्च
  5. २ लौंग
  6. १/२ चम्मच नमक
  7. १/४ चम्मच लाल मिर्च
  8. २ चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    चावल को धो कर १० मिनिट के लिए भिगो दें।
    मटर को छील कर धो लें।

  2. 2

    कुकर में घी गरम करें और इसमें ज़ीरा, काली मिर्च और लौंग डाल कर भून लें।

  3. 3

    अब इसमें मटर और २ कटोरी पानी और नमक डाल दें और ढक्कन बंद कर के २ सीटी लग जाने तक पका लें।
    ठंडा हो जाने पर खोल दें।

  4. 4

    बूंदी रायते की साथ टिफ़िन में रख कर बच्चों क़ो दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes