सात्विक काले चने की घुघनी और सत्तू कचौड़ी

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#JMC #week5
#SN2022
हमारे बिहार/झारखंड में सुबह के नास्ते में काले चने के घुघनी और सत्तू कचौड़ी बनाई जाती हैं। सावन माह में लहसुन प्याज़ खाना वर्जित होता है तो सात्विक तरीके से मसाला के साथ घुघनी और सत्तू कचौड़ी तैयार की जाती है। बारिश के मौसम में सत्तू भरी हुई तलकर कचौरियां बनाई जाती हैं जिसे सरसों तेल में तला जाता है।यह स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता ही है साथ ही ( करूआं तेल) सरसों तेल में तलने से सोंधापन और खुशबू आता है।आज सुबह सुबह ही बारिश सुरू हो गई तो पारिवारिक सहमति और सहयोग से मैंने घुघनी और सत्तू कचौड़ी बनाकर इंजाॅय किया है।तो आप सभी भी बनाकर खाएं स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे बनाने में समय लगता है पर इस मौसम में खाना अच्छा लगता है। बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे बनाकर खाएं और मुझे कुकस्नैप करना न भूलें।

सात्विक काले चने की घुघनी और सत्तू कचौड़ी

#JMC #week5
#SN2022
हमारे बिहार/झारखंड में सुबह के नास्ते में काले चने के घुघनी और सत्तू कचौड़ी बनाई जाती हैं। सावन माह में लहसुन प्याज़ खाना वर्जित होता है तो सात्विक तरीके से मसाला के साथ घुघनी और सत्तू कचौड़ी तैयार की जाती है। बारिश के मौसम में सत्तू भरी हुई तलकर कचौरियां बनाई जाती हैं जिसे सरसों तेल में तला जाता है।यह स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता ही है साथ ही ( करूआं तेल) सरसों तेल में तलने से सोंधापन और खुशबू आता है।आज सुबह सुबह ही बारिश सुरू हो गई तो पारिवारिक सहमति और सहयोग से मैंने घुघनी और सत्तू कचौड़ी बनाकर इंजाॅय किया है।तो आप सभी भी बनाकर खाएं स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे बनाने में समय लगता है पर इस मौसम में खाना अच्छा लगता है। बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जिसे बनाकर खाएं और मुझे कुकस्नैप करना न भूलें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे ।
4-5सर्विंग
  1. 400 ग्रामकाले चने 5 घंटे भिगो कर रखें हुए।(घुघनी के लिए)
  2. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर।
  3. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर।
  4. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर।
  5. 1/4-1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च और गरम मसाला पाउडर।
  6. 2टमाटर की प्यूरी।
  7. ‌ईच्छानुसार कटी हुई हरी मिर्च और धनिया पत्ती और कसूरी मेथी ।
  8. 1 छोटी चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ।
  9. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल।
  10. 1 छोटी चम्मचजीरा और 1सुखी लाल मिर्च के टुकड़े।
  11. 1 चुटकीहींग।
  12. स्वादानुसारनमक और काला नमक।
  13. 2 कटोरीआटा और 1कटोरी मैदा। (कचौड़ी के लिए)
  14. 1/4 कपमोयन के लिए तेल।
  15. 1-1 छोटी चम्मचनमक और अजवाइन मंगरैला।
  16. 300 ग्रामचना सत्तू (भरावन के लिए)
  17. 1-1 छोटी चम्मचभूना जीरा और लाल मिर्च पाउडर, दरदरा कूटा काली मिर
  18. 1बडे़ चम्मच अजवाइन मंगरैला।
  19. 1बडे़‌ चम्मच अचार का मसाला और 1 नींबू का रस।
  20. 1/2 कटोरीबारीक कटा हुआ हरी मिर्च, अदरक और हरी धनिया पत्ती।
  21. 1चुटकीहींग।
  22. स्वादानुसारनमक और काला नमक।
  23. 1बडे़ चम्मच सरसों तेल।
  24. कचौरियां तलने के लिए आवश्यकता अनुसार रिफाइंड या सरसों तेल।

कुकिंग निर्देश

1घंटे ।
  1. 1

    सबसे पहले काले चने को पानी से धोकर कुकर में डालकर 1कप पानी डालकर 4-5 सीटी आने तक पकाएं और ठंडा होने पर ढक्कन खोलें।

  2. 2

    फिर कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने पर जीरा,सूखी लाल मिर्च और हींग डालकर चटकाएं। फिर तेल में अदरक डालकर भूनें इससे फ्लेवर अच्छा आता है घुघनी में अदरक का । फिर सभी मसाले और टमाटर प्यूरी डालकर तेल छोड़ने तक भूनें फिर थोड़ा धनिया पत्ती और कसूरी मेथी और उबले हुए चना डालकर मिलाएं और दोनों नमक डालकर कुकर में डालकर ढक्कन लगाकर 20 मिनट बिना सीटी लगाएं पकाएं इससे मसाले का स्वाद और खुशबू चना अच्छी तरह से आब्जर्व‌ कर लेता है और घुघनी स्वादिष्ट बनता है। धनिया पत्ती डालकर मिलाएं।

  3. 3

    फिर बड़े बर्तन में आटा और मैदा निकाल कर नमक, अजवाइन मंगरैला और मोयन डालकर मिलाएं और आटा गूंथ कर रेस्ट के लिए रखें और सत्तू का भरावन तैयार कर लें। इसके लिए बड़े कटोरे में सत्तू निकाल कर सभी मसाले डालकर मिलाएं फिर नमक और नींबू का रस डालकर पानी डालकर भरभरा भरावन तैयार कर लें और सरसों तेल मिलाकर आटे से लोई बनाकर भरावन भरकर बंद कर दें और मनपसंद आकार की कचौड़ी तैयार कर लें।

  4. 4

    फिर गैस आंन कर कड़ाही में तेल गर्म करें और कचौरियां डालकर अच्छी तरह से सुनहरा होने तक मिडियम आंच पर तेल।

  5. 5

    गरमागरम कचौड़ी को घुघनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes

More Recipes