घी के लड्डू (Ghee ke laddu recipe in hindi)

POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
15 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगेहूं का मोटा पिसा हुआ आटा
  2. 350 ग्रामपिसी हुई चीनी
  3. 100 ग्रामसूजी
  4. 5-7इलायची कुटी हुई
  5. 10बारीक कटी हुई बादाम
  6. 10बारीक कटे हुए काजू
  7. 50 ग्रामगूंद तली हुई
  8. 25 ग्रामखस
  9. 250 ग्रामघी पिघला हुआ
  10. 100 ग्रामतेल
  11. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    1 बाउल में गेहूं का मोटा पिसा हुआ आटा लें उसमें फिर सूजी डालें फिर इसमें 100 ग्राम तेल डाल दें फिर 1 सॉस पैन में पानी को गर्म कर के इस आटे में ढाल कर आटा गूंध लें ।फिर उसके बड़े बड़े मुट्ठियाँ बनाए

  2. 2

    अब कढ़ाई को गैस पर रखें उसमें तेल डालें तेल को गरम होने दें और इन मुट्ठियाँ को तेल में तल ले ब्राउन रंग का होने तक । इन मुट्ठियाँ के छोटे छोटे टुकड़े कर मिक्सचर जार में डाल कर इनको बारीक पीस लें और फिर छान लें ।

  3. 3

    अब इस मिश्रण में गरम किया हुआ घी और तेल डालें घी की मात्रा तेल से ज्यादा होनी चाहिए ।

  4. 4

    अब इसमें तली हुई गूंद, बारीक कटे हुए बादाम, बारीक कटे हुए काजू और इलायची का पाउडर डाल दें ।

  5. 5

    अब इसमें पिसी हुई चीनी डाल दें। अब इन सब चीजों को मिक्स करके मिश्रण बना लें और फिर इनके गोल गोल लड्डू बना लें ।

  6. 6

    अब इन सारे लड्डुओं को खास में कोट कर लें ।

  7. 7

    तो तैयार है आपके घी के लड्डू

  8. 8

    आप चाहें तो ऊपर से डैकोरेशन के लिए बादाम और काजू भी लगा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
पर

Top Search in

Similar Recipes