उड़द दाल के दही बड़े(udad dal ke dahi vade recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

उड़द दाल के दही बड़े(udad dal ke dahi vade recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामउड़द
  2. आवश्यकतानुसार दही
  3. 3 चम्मचकिशमिश
  4. 1/2 चम्मचहींग
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार इमली की मीठी चटनी
  7. आवश्यकतानुसार हरी चटनी
  8. 1 चम्मचभुना जीरा
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 2 चम्मचहरी धनिया
  12. 2 चम्मचअनार के दाने
  13. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले उड़द को धो कर 6से 7घंटे के लिये भिगो दीजिये उसके बाद पानी में से छान कर अलग कर लीजिये

  2. 2

    अब मिक्सर ग्राइंडर में बिना पानी डाले थोड़ा थोड़ा करके उड़द को बारीक़ पीस लीजिये फिर इसमें किशमिश डाल कर अच्छे से 5से 7मिनट फेट लीजिये

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर फुल फ्लेम पर गर्म कीजिये फिर फ्लेम को मीडियम करके बड़े को गोल्डन होने तक फ्राई कर लीजिये|

  4. 4

    अब फ्राई किये हुए बड़े को 10मिनट तक हींग और नमक वाले गुनगुने पानी में डाल दीजिये|

  5. 5

    अब दही को छान लीजिये और इसमें पिसी हुई चीनी मिक्स कीजिये और फिर अच्छे से फेट लीजिये|

  6. 6

    अब सभी बड़ो को पानी में से निकाल के हल्का सा दबा कर पानी निकाल लिजिये|

  7. 7

    अब बड़ो को बाउल में रखकर उसमे फेटी हुई दही डाल दीजिये|अब ऊपर से भुना हुआ जीरा, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक डाल दीजिये|

  8. 8

    उसके बाद हरी चटनी, इमली की चटनी, धनिया पत्ती और अनार के दाने डाल कर सर्व कीजिये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes