फूलगोभी पनीर पराठा(phoolgobhi paneer paratha recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 400 ग्रामफूलगोभी
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 1गाजर
  4. 1/2शिमला मिर्च
  5. 3हरी मिर्च
  6. 50 ग्रामहरा धनिया
  7. 30 ग्रामचीज़
  8. 4 चमचब्रेडक्रम्स
  9. 1/2 चमचअजवाइन
  10. 1 चमचगरम मसाला
  11. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चमचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 1बाउल गेहूं काआटा
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. 1 चमचचिलिफ्लेक्स
  18. 1 चमचऑयल
  19. जरूरियात के हिसाब से ऑयल (पराठा सेकने के लिए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में आटा छान कर ले उसमे नमक,चिली फ्लेक्स और ऑयल डाल कर नरम आटा गूथ ले|

  2. 2

    अब सब वेजिस को इकट्ठा कर ले अब फूलगोभी,पनीर,चीज़ और गाजर को कद्दूकस कर ले शिमला मिर्च,हरी मिर्च और हरे धनिए को काट ले अब उसमे काली मिर्च,गरम मसाला,धनिया पाउडर,अजवाइन और लाल मिर्च पाउडर डालें|

  3. 3

    अब सब मिक्स करे और ब्रेडक्रम्स और नमक डालें फिर से अच्छे से मिक्स करे|

  4. 4

    अब गूथे हुए आटे से लोई ले आई रोटी बेल ले उसमे ये फूलगोभी पनीर का स्टफ़िंग भरे और अच्छे से कवर कर के फिर से हल्के हाथों से बेल ले|

  5. 5

    अब तवा गरम करे और ये पराठा डाले और दोनो तरफ से ऑयल लगाकर अच्छे से पकाए इसी तरह सब पराठा बना ले|

  6. 6

    गरम गरम फूलगोभी पनीर पराठा रेडी है सर्व करने के लिए|

  7. 7

    सर्विंग प्लेट में निकाल कर दही,चटनी या तो चाय के साथ सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes